आनंद मंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना –
मौके पर स्थानीय लोगो की समस्याओं की जानकारी जानकारी देते हुए जीप अध्यक्ष शांती देवी और सामाजिक कार्यकर्ता अनुज चंद्रवंशी नें अधिकारियों को बताया कि खेती किसानी बाहुल्य मुर्ती टोला के बीचोबीच से गुजर रही फोरलेन बाईपास से टोला का आर्थिक विकास तय है लेकिन टोला की बड़ी आबादी टुकड़ो को बट जाऐगी।जिससे लोगो को भारी नुकसान पहुंचेगा।ऐसे से में अंडरपास का निर्माण का निर्माण अतिआवश्क प्रतित हो रहा है।लोगो की समस्याओं से अवगत होने के बाद एनएचआईए और निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने लोगो को आश्वस्त करते हुए कहा लोगो की समस्या से विभाग को अवगत करा दिया गया है।सुरक्षा के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जल्द ही कोई निर्णय से अवगत करा दिया जाएगा।विदित हो कि रमना में बन रहें फोरलेन बाईपास में मड़वनिया और विशुनपुरा मोड़ के समीप दो कनेक्टिविटि अंडरपास तथा एक रमना दोहर में अंडरपास निर्माण किए जाने का प्रावधान किया गया।साढे तीन किलोमिटर लंबी बाईपास में महज एक अंडर पास से एक दर्जन गावों का रमना से सीधा संपर्क अवरुध होने की संभावना बढ़ गई है।बाईपास निर्माण कार्य आरंभ होने के साथ ही रमना – रामगढ़ रोड़,रमना-गोसाईबाग रोड़ तथा मुर्ती टोला में अंडरपास निर्माण की मांग की जा रही है।गत मंगलवार को मुर्ती टोला में अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर सैकड़ों महिला,पुरुष और बच्चे बिरोध प्रदर्शन करते हुए निर्माण कार्य को ढप कर दिया था।इस अवसर पर ग्रामीण महेंद्र प्रजापति,रमाकांत प्रजापति, सुमित्रा देवी,रानी देवी,सोनी देवी,गुड्डू पासवान, सुदामा प्रजापति,राजेंद्र यादव,बंशीधर यादव,चंदन यादव,मीरा देवी,संतोष यादव,मुकेश प्रजापति,वासुदेव प्रजापति सहीत कई लोग उपस्थित थे
111 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…