मंगलवार को आजसू पार्टी गढ़वा जिला समिति की एक बैठक नवादा मोड़ स्थित उमंग वाटिका के सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया की पार्टी मे अनुशासन बनाकर कार्य करना होगा तभी आप राजनीती मे बेहतर करने की कल्पना कर सकते हैँ अन्यथा आप राजनीती करने के लायक नहीं हैँ, साथ ही पार्टी द्वारा निर्देशित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता कमर कस ले और बेहतर कार्य करना होगा, इसके लिए प्रखंड प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई हैँ
बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि इम्तियाज अहमद नजमी आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव एवं गढ़वा जिला के सह प्रभारी ने कहा की सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता चुनावी मूड में तैयार हो जाए क्योंकि विधानसभा की बिगुल कभी भी बज सकता हैँ इसके लिए पार्टी के केंद्रीय कमिटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को सफलता और अत्यधिक युवाओ को एकजुट करना हैँ और पार्टी द्वारा जिन्हे भी जिम्मेदारी दी गई हैँ अथवा नए लोगो को दायित्व दिया गया हैँ सभी अपने जिम्मेदारी को निभाएंगे, साथ ही सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष और सचिव स्थानीय जनमुद्दों के साथ आंदोलन करे और प्रखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करे साथ ही सरकार के अधिकारियों से वर्तमान सरकार के घोषणा पत्रों को दिखाते हुए उसे पूर्ण करने को बाध्य करें ताकि स्थानीय स्तर पर लोगो को बिच आजसू और अन्य दलों मे अंतर मालूम हो सकेगा।
श्रीमती चंपा देवी ने कहा कि 22 जून को गढ़वा और भवनाथपुर में आजसू पार्टी अपने स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप मे मनाएंगे। 22 जून को सुबह में दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 100- 100 पेड़ लगाए जाएंगे। इसके साथ ही 19 जून 2024 से ओबरा ग्राम से चूल्हा प्रमुख बनाने का कार्यक्रम अभियान की शुरुआत की जाएगी। पूरे गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में 5000 चूल्हा प्रमुख बनाये जाएंगे। साथ ही 400 ग्राम में ग्राम प्रभारी की भी नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए सभी प्रखंड प्रभारी प्रखण्ड अध्यक्ष और जिला के पदाधिकारी को निर्देशित किया जा चुका है। आजसू पार्टी का अगले 2 महीने का कार्यक्रम का रुपरेखा तैयार कर ली गई। सभी चूल्हा प्रमुख और ग्राम प्रभारियों को शपथ ग्रहण कराने पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो अगले माह गढ़वा आएंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से पार्टी के केंद्रीय सचिव श्रीमती चंपा देवी, केंद्रीय सचिव पंकज तिवारी, केंद्रीय सदस्य डॉ अफजल अंसारी, रवींद्रनाथ शर्मा, दशरथ चौधरी, केंद्रीय सदस्य संतोष केसरी, केंद्रीय सदस्य आ जाए केसरी, इसतेयाक रजा, राजू प्रसाद, युवा आजसू के प्रदेश संयोजक रवींद्रनाथ ठाकुर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रीता देवी, माया देवी कलावती देवी रंभा देवी, पूजा शर्मा, जिला का सारी अध्यक्ष विजय ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता, जिला सचिव इंदल बैठा लाल मोहम्मद अंसारी, दीनदयाल पासवान, विकास कुमार, छात्र मोर्चा के जिला सचिव जय नंद कुमार, मेरा लखन शर्मा काम चौधरी, विष्णु कुमार आबिद अंसारी महा अंसारी कृष्णानंद राम, धनंजय पासवान जाहिर राम, रवि शंकर यादव, संजीव कुमार उपस्थित थे।
118 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…