परवेज आलम की रिपोर्ट
पलामू। आज 17 जूलाई को देश भर में प्रेम मोहब्बत भाईचारा के साथ मना मुहर्रम ,आज 10 वीं मुहर्रम को हज़रत मुहम्मद साहब के नवासे इमामे हुसैन ने इस्लाम को बचाने के लिए शहीद हो गए थे , और उन्होंने दुनिया वालों को पैगाम देकर गए थे की हम सच्चाई के बचाने के लिए सर कटा सकते है लेकिन सर झुका नहीं सकते जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत सरईडीह , शाहपुर, खैरादोहर, नामुदाग महुरांव में मुहर्रम शांति पूर्ण तरीके से मना ,खैरादोहर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम, थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी,बीस सूत्री सदस्य परवेज आलम, मुखिया पातो देवी, पंचायत समिति सदस्य संतोष कुमार यादव, पूर्व मुखिया राजेश्वर राम , पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुदामा राम को अंजूमन कमिटी खैरादोहर के द्वारा पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया और पंचायत समिति सदस्य संतोष कुमार यादव एवं थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने गदका खेलकर मुहर्रम की शुभकामनाए दी और सभी को प्रेम सद्भाव से त्योहार मनाने के लिए अपील की , मौके पर उपस्थित कमिटी के सिक्रेटी रहमतुल्लाह अंसारी, सदर शाहजहां अंसारी, सुहैल हक, फैजुल हक, अनवर हुसैन , वारिस, बदरुद्दीन अंसारी , हुसैन अंसारी, अफरोज अंसारी, लादेन, के साथ हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
402 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की एक और अनूठी पहल सामूहिक विवाह 19 फरवरी को,पंजीकरण…