परवेज आलम की रिपोर्ट
पलामू,कल 17 जूलाई को देश भर में इमाम हुसैन के याद में निकाला गया पहलाम की जुलूस , जिले के छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में शांति पूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाए गए हैं इलाके मुस्लिम समुदाय के लोग आपसी भाईचारा प्रेम मोहब्बत के साथ मुहर्रम मनाए हैं , कहीं से कोई ऐसी खबर नहीं है मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर चौक चौराहे पर सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की गई थी , जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत खैरादोहर , नामुदाग, महुरांव, सरईडीह, शाहपुर में पहलाम की जुलूस निकाली गई ,खैरादोहर के मुस्लिम अंजूमन कमिटी के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम, थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी,बीस सूत्री सदस्य परवेज आलम, मुखिया पातो देवी, पंचायत समिति सदस्य संतोष कुमार यादव, पूर्व मुखिया राजेश्वर राम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुदामा राम को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया और थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने लाठी खेलकर लोगों को उत्साह बढ़ाया और कहा कि मुहर्रम इमान हुसैन के शहादत के याद में हर वर्ष मनाया जाता है चुकी उन्होंने सच्चाई के लिए सर कटा दिया लेकिन सर झुकाया नहीं , मौके पर अंजूमन कमिटी खैरादोहर के सिक्रिटी रहमतुल्लाह अंसारी सदर शाहजहां अंसारी,, सुहैल हक फैजुल हक, अनवर हुसैन , डाक्टर ताहिर हुसैन, अफरोज अंसारी, बदरुद्दीन अंसारी, हुसैन अंसारी, लादेन, जहांगीर, के साथ काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
85 total views, 2 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की एक और अनूठी पहल सामूहिक विवाह 19 फरवरी को,पंजीकरण…