Read Time:53 Second
केतार प्रखंड के परती कुशवानी निवासी स्व देवेंद्र सिंह चेरो का मृत्यु बंगलोर में हो गया था। घर की हालत काफी खराब है। वही भाजपा नेता भगत दयानंद यादव मृतक के घर पर पहुँच कर उनके पत्नी एवं परिवार के लोगो को इस विकट दुःख के घड़ी में ढाढ़स बंधाया,तथा उनके श्राद्ध कर्म हेतू खाद्य सामग्री भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही के तरफ से सहयोग प्रदान किया गया। वहीं भगत दयानंद यादव ने कहा की इन्हे समय समय पर हम सभी लोग देख भाल और मदद करेंगे। इनके परिवार में एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे जिसकी मृत्यु हो गई।
865 total views, 1 views today