झारखंड के देवघर में लगने वाले श्रावणी मेले 2024 का आज रविवार को शुभारंभ हो गया. पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और कृषि मंत्री दीपिका पांडेय ने संयुक्त रूप से परंपरागत तरीके से श्रावणी मेला का उद्घाटन किया. इससे पहले 11 वैदिक पुरोहितों ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा की. इसके बाद दुम्मा कांवरिया पथ श्रावणी मेला का विधिवत शुभारंभ हो गया. कार्यक्रम की शुरूआत में देवघर डीसी विशाल सागर ने स्वागत भाषण के साथ सभी मंत्री, अतिथियों व श्रद्धालुओं का स्वागत और आभार व्यक्त किया. डीसी विशाल सागर ने बताया कि प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निदेशानुसार राजकीय श्रावणी मेला के दौरान वीआईपी, वीवीआईपी और आउट ऑफ टर्म दर्शन पूर्ण रूप से बंद रहेगा. इसके बाद मिथिलेश ठाकुर और दीपिका पांडेय ने उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित किया.
186 total views, 2 views today