कारगिल विजय दिवस को लेकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे ने कहा कि 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस पर कारगिल युद्ध में शामिल जवान को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र सेवा में समर्पित जवान देश के सच्चे सपूत है। जिसने मां भारती के रक्षा के लिए खुद को युद्ध के आग में झोंक दिया वैसे वीर सपूत हमारे लिए सदैव सम्मानित हैं कारगिल युद्ध में पाकिस्तान ने भारत के ऊपर हमला कर के पीठ में खंजर चलाने का काम किया था लेकिन बार्डर पर देश की रक्षा करने वाले जवानों ने घुसपैठियों पाकिस्तानी को खदेड़ने का काम किया था। उस समय के देश के तात्कालिन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने बार्डर पर तैनात जवानों को खुला छुट दे कर कहा कि देश में घुसने वाले घुसपैठियों को मार भगाए। वही देश के जवानों ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तान से आए घुसपैठियों को मार कर भगाया और पुनः घुसपैठ वाले स्थान को अपने कब्जे में लिया। उन्होंने कहा कि 25 वां कारगिल विजय दिवस के दिन लड़ाई में शामिल जवानों को सम्मानित किया जाएगा।
भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अजय तिवारी ने कहा कि कारगिल युद्ध में शामिल लोगों का सम्मान मतलब देश का सम्मान। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल लड़ाई में शामिल जवानों को सम्मानित करना भारत मां का सम्मान होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसा पार्टी है जो देश के लिए समर्पित राष्ट्र भक्तों का सम्मान करता है। मौके पर मुख्य रूप से भाजयुमो जिला मिडिया प्रभारी नवीन जायसवाल संजय तिवारी राजकुमार लव कुमार ठाकुर सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
87 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…