विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों का जनता द्वारा चुना जाना बेहद आवश्यक है। चुनाव जीतने के बाद वे जनता के सारे कार्य आसानी से कर पाते हैं परंतु बहुत कम ऐसे जनप्रतिनिधि देखने को मिलते हैं जो पद पर बिना रहते हुए भी सदैव जनता के मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानता हो और समाधान हेतु सदैव चिंतित रहता हो । लंबे समय से सत्ता से दूर होने के बावजूद सूबे के पूर्व मंत्री गिरनाथ सिंह परिवर्तन यात्रा जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित कर आम जनमानस के हितों का सदैव समाधान करते दिखते रहते हैं ।निश्चित तौर पर आने वाला विधानसभा चुनाव उनके पक्ष में होगा और जनता इनके द्वारा किए गए सारे कार्यों का इनाम इन्हें जरूर देगी।
अपने परिवर्तन यात्रा के दौरान गिरिनाथ सिंह ने जनता के साथ सदैव जुड़े रहे ,उनकी समस्याओं को जाना, यथासंभव समाधान की ओर कदम बढ़ाया और बहुत सारे छोटे-बड़े मुद्दों को सुलझाया भी । यह कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं होगा कि जो व्यक्ति बिना पद के लगभग अपनी क्रियाशीलता के बदौलत जनता के दिल दिमाग में अपनी जगह बन चुका है वैसे लोग जीतने के बाद सदैव विकास के लिए ही चिंतित दिखाई देंगे।
आज परिवर्तन यात्रा मेराल प्रखंड के पडूआ पंचायत के विभिन्न गाँवो का दौरा किया गया | परिवर्तन यात्रा अभी निरंतर जारी रहेगा |
परिवर्तन यात्रा में मुख्यरूप से
अवध किशोर सिंह,सुनील चंद्रवंशी,शिवनाथ चौधरी,पवन जायसवाल,रीना देवी,परशुराम शिक्षक,उर्मिला देवी सहिया,बालमुकुंद पासवान,कृष्णा पासवान,शारदा देवी वार्ड,कृपाली पासवान,सतेंद्र भुइयां,उगेंद्र कुमार,गुड्डू सिंह,हिमांशु सिंह,कृष्णा सिंह,अजय सिंह,नरेश सिंह
टुना सिंह, सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
161 total views, 1 views today