मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट
झारखंड सरकार पथनिर्माण विभाग एवं पथ परमंडल गढ़वा के अंतर्गत नगर पंचायत क्षेत्र के बकरी बाजार स्थित कन्या मध्य विधालय के समीप मंझिआंव से सुंडिपुर (लम्बाई 27.30 किलोमीटर) सड़क मजबूतीकरण एवं राइडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य हेतु भाजपा कार्यकारणी सदस्य डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी के कर कमलों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना किया एवं नारियल फोड़कर भूमिपूजन किया गया।
वहीं पूजा कंस्ट्रक्शन के साइड इंचार्ज रामु राज के द्वारा जानकारी दी गई कि सड़क निर्माण की प्राकलित राशि 15 करोड़ 70 लाख है,जो मंझिआंव से सुंडीपुर वर्तमान सड़क की चौड़ाई साढ़े पांच मीटर के अनुसार ही बिटुमिनस यानी अलकतरा के द्वारा 2 लेयर में मरम्मती किया जाएगा जिसकी थिकनेस कुल 80mm होगा साथ ही सड़क मजबुतीकरण के बाद रोड मार्किंग सहित साइन बोर्ड भी लगाया जाएगा।
वहीं उपस्थित डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सड़क मरम्मती करने को लेकर पूजा कंट्रक्शन के साइड इंचार्ज रामु राज को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया।और साइड इंचार्ज को गढ़वा से पलामू जिला को जोड़ने वाली पुल के जर्जर सड़क को समतलीकरण कराने का भी निर्देश दिया है।वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेमानंद त्रिपाठी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं ध्यान देकर गुणवत्तापूर्ण सड़क को मरम्मत कराए। वहीं मंच का संचालन भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पवन गुप्ता ने किया । मौके पर भाजपा कार्यकर्ता संजय कमलापुरी, भगवान दत्त तिवारी,सवेंद्र पांडे, शोभा जयसवाल, ओम प्रकाश मेहता, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव आदि कई कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
713 total views, 3 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…