Read Time:4 Minute, 36 Second

मौके पर गढ़वा के पुर्व भाजपा विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी ने कहा कि भ्रष्ट मंत्री मिथलेश गढ़वा की जनता से अंतिम बिदाई लेते चल रहे हैं गढ़वा की जनता झामुमो मंत्री विधायक से त्राहिमाम कर रही है हेमंत सरकार ने हर किसी को धोखा देने का काम किया। उन्होंने कहा कि झामुमो ने युवाओं को रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था लेकिन सत्ता मिलने के बाद कफन योजना चला दिया। जब चुनाव नजदीक आया तो मंईया योजना के नाम पर जनता को ठगने का नया तरीका अपनाया है लेकिन झामुमो सरकार की धोखेबाज एवं भ्रष्ट नीतियों को जनता अच्छे से समझ चुकी है झामुमो का गठबंधन कंपनी को जनता गांव शहर हर जगह से खदेड़ने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि झामुमो मंत्री झुठा विकास का ढोल पीटने में लगे हुए हैं जबकी शहर से लेकर गांव तक जनहित में कोई काम नहीं हुआ है गढ़़वा के युवा किसान महिला अनुबंध कर्मचारी सबको झामुमो मंत्री विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक सबने मिलकर ठगने का काम किया। झामुमो सरकार ने एक भी जनहित में योजना नहीं बनाया। झामुमो सत्ता में आने के लिए तरह तरह का प्रलोभन दिखाती हैं लेकिन जैसे ही सत्ता में बैठती हैं अपनी झोली भरने में पुरी लगा देती है झामुमो सरकार में भ्रष्टाचार गुंडाराज माफिया राज का बोलबाला है जनता भय के माहौल में जीने को मजबुर है गढ़वा सहित पूरे झारखंड में लोग खुली हवा में सांस तक नहीं ले पा रहे हैं ऐसी व्यवस्था को बदलने के लिए जनता संकल्पित है गढ़वा सहित पूरे झारखंड में भाजपा जब पुर्न बहुमत से सरकार बनाएगी तभी झारखंड में खुशहाली संभव है।

208 total views, 1 views today