Read Time:1 Minute, 9 Second
विकास कुमार
मेराल प्रखंड में भवन निर्माण श्रमिक संघ के नेताओं ने बीडीओ जागो महतो से मिलकर श्रमिक मजदुरों के हित में बात किया। इस अवसर पर कैलाश शर्मा ने बीडीओ से जानकारी लेते हुए पूछा कि प्रखंड से मेराल प्रखंड में श्रमिक मजदुरों को कार्य करने के लिए कौन कौन से मजदुरों को टोपी,करनी, हथौड़ा,बुट दिया गया है। तथा प्रखंड द्वारा श्रमिक मजदुरों को सुरक्षा एवं कार्य करने के लिए क्या प्रावधान है। इस पर बीडीओ ने बताया कि इस संबंध में पुरी जानकारी हासिल करने के पश्चात उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर भवन निर्माण श्रमिक संघ के राम प्रताप यादव, विश्वनाथ यादव, बसंत लाल शर्मा, गुड्डू सिंह, लक्ष्मी महतो सहित लोग उपस्थित थे।
173 total views, 1 views today