*गढ़वा जिला के कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं ने किया अनिश्चितकाल हड़ताल*
भंडरिया से सतेंद्र केशरी के रिपोर्ट
गढ़वा। जिला अंतर्गत सभी प्रखंड के कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं ने आज जिला पशुपालन विभाग गढ़वा पहुंच कर अनिश्चितकालीन हड़ताल का आवेदन जिला पशुपालन पदाधिकारी विद्यासागर सिंह को सौंपा आपको बताते चलें कि झारखंड राज्य में कृत्रिम गर्भाधान का , कार्य जे एस आई ए के द्वारा करीब 15 वर्ष से कराया जा रहा है जिसमें सभी पंचायत में मैत्री कृत्रिम गर्भाधान करता को केंद्र प्रभारी बना कर कार्य कराया जा रहा है चौबीस जिला में तीन हजार कृर्तिम गर्भाधान केंद्र संचालित है गढ़वा जिला में भी लगभग 121 केंद्र संचालित है केन्द्र में काम करने वाले मैत्री केंद्र प्रभारी को किसी प्रकार का मानदेय नहीं दिया जा रहा है जिसको लेकर राज्य स्तरीय संघ का आह्वान पर सभी कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं का राज्य सरकार से चार सुत्री मांग किया गया था उस मांग पुरा नही होने पर संपूर्ण झारखंड राज्य के कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं ने 20 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दिया है जबतक सरकार इनकी मांग पुरा नही करतीं तब तक सभी कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं सरकार का किसी भी प्रकार का कार्य नहीं करेंगे इन सभी कार्यकर्ता के द्वारा ही गांव में जाकर वैक्सिन पशु जनगणना कृत्रिम गर्भाधान टैंग करना आपके द्वार आपके सरकार का कार्य डाक्टर के निर्देश पर प्राथमिक उपचार अन्य पशु से संबंधित सभी कार्य कराया जाता है उसके बदले इनको किसी प्रकार का मानदेय नहीं दिया जाता है प्रोत्साहन राशि देना है उसे भी सही समय पर नहीं दिया जाता है राज्य स्तरीय आह्वान पर गढ़वा जिला के 20 प्रखंड के सभी पंचायत के कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता चार सुत्री मांग पर हड़ताल पर हैं इनका चार सुत्री मांग इस प्रकार है ए आई कर्मचारी का न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मानदेय निर्धारित हो पशुपालन विभाग में वर्षों से कार्यरत कर्मी का नियमावली तैयार किया जाएं पशु पालन विभाग में रिक्त चतुर्थ वर्ग पर सभी कृत्रिम गर्भाधान को बहाल किया जाए वर्तमान प्रोत्साहन राशि मानदेय बीमा राशि को भुगतान व्यवस्था को सरल किया जाएं इनका यह चार सुत्री मांग है
218 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…