यशवंत कुमार की रिपोर्ट
हुसैनाबाद/ पलामू: अनुमंडल पदाधिकारी, हुसैनाबाद के द्वारा 25 अगस्त 2024 से शुरू होने वाले पल्स पोलियो राष्ट्रीय कार्यक्रम की शुरुआत अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में नवजात शिशुओं को दो बूंद की दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई, तथा कोल्ड चेन सिस्टम का बारीकी से अनुश्रवण किया गया, मौके पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि के द्वारा बताया गया कि 25 अगस्त से शुरू हो रहे पोलियो कार्यक्रम में 0 से 05 वर्ष तक के 59490 बच्चों को पोलियो की दो बून्द पिलाई जाएगी, जिसमें कुल 213 टीम के कुल 426 स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता कार्य करेंगे ा 213 टीम के अलावा 7 ट्रांजिट टीम और 01 मोबाइल टीम भी कार्य कार्य करेगा, जिसके कार्य के सुपरविजन के लिए 37 सुपरवाइजर नियुक्त किये गए हैं, इस सम्बन्ध में अनुमण्डल पदाधिकारी के द्वारा सभी उपस्थित सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया कि सभी सुपरवाइजर यह सुनिश्चित करेंगे कि पोलियो के दो बून्द से कोई भी 0 से 05 वर्ष का बच्चा छूट न जाये, साथ ही, टीम झुग्गी झोपड़ी, ब्रिक क्लीन, मलिन बस्ती पर विशेष फोकस किया जाए।
86 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की एक और अनूठी पहल सामूहिक विवाह 19 फरवरी को,पंजीकरण…