उपस्थित शिक्षकों एवम् कर्मचारियों के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के दो वर्ष पूरे होने पर केक काट कर खुशी का इजहार करते हुए।
Share
Read Time:4 Minute, 24 Second
झारखण्ड ऑफिसर्स टीचर्स एण्ड एम्प्लॉय फेडरेशन जिला ईकाई गढ़वा के बैनर तले पुरानी पेंशन पुनः बहाली के दो वर्ष पूरे होने पर डिस्ट्रिक्ट आर के रामासाहु सीएम उत्कृष्ट विद्यालय गढ़वा के प्रशाल में जिलाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में “OPS रिस्टोरेशन डे” मनाया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि आज हम सभी पुरानी पेंशन रिस्टोरेशन होने के दो वर्ष पूरे होने पर खुशी मना रहे हैं। जिले के तमाम शिक्षको/कर्मचारियों को बहुत बहुत हार्दिक बधाई।परन्तु, इसे प्राप्त करने में किए गए कठिन संघर्षों को याद करने का भी दिन है। पुरानी पेंशन राज्य के लाखों कर्मचारियों के लिए एक अमृत वर्षा के समान है। अभी यह पुरानी पेंशन शैशवास्था में है। इसे हम लोगों को मिल कर बचाने की आवश्यकता है। जहां एक तरफ केन्द्रीय सरकार शिक्षकों/कर्मचारियो को एनपीएस के बाद यूपीएस लागू कर रही है जो एक छलावा मात्र है और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यदि हम सभी पुरानी पेंशन देने वाली सरकार को नहीं बचा पाए तो पूरी सम्भावना है कि हम सभी यूपीएस रूपी छलावे में फंस जाएं। हमें इसे पूरी तरह समझ कर अन्य शिक्षकों/कर्मचारियो को बताने की आवश्यकता है। फार्मासिस्ट संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार मेहता ने कहा कि पुरानी पेंशन प्राप्त होने के बाद आने वाली अन्य समस्याओं पर भी एकजुट होने की आवश्यकता है। झारोटेफ ने हर हाल बासठ साल का भी मुद्दा रखा है, इस पर भी हमें मुखर एवम् प्रखर होने की आवश्यकता है। झारोटेफ गढ़वा के उपाध्यक्ष हेमेंद्र दास ने कहा कि हम लोगों को पुरानी पेंशन मिलने की खुशी को धूमधाम से मनाना चाहिए क्योंकि यह अवसर बहुत ही संघर्षों के बाद प्राप्त हुआ है। परन्तु, हमारी राशि जो एनएसडीएल के खाते में फंसी हुई है,उसे प्राप्त करने के लिए और कठिन संघर्ष करने होंगे। झारखण्ड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला ईकाई गढ़वा के जिलाध्यक्ष नागेन्द्र चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि झारोटेफ के द्वारा हम शिक्षकों/कर्मचारियों के हित में जिन ग्यारह मांगो के लिए संघर्ष किया जा रहा है, उसमें झारखण्ड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ सदैव अपनी अग्रणी भूमिका निभाएगा। झारोटेफ के जिलासचिव विमलेश कुमार, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्रा एवम् महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा विमला तिग्गा ने भी इस कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन झारोटेफ गढ़वा के उपाध्यक्ष सुनय राम ने किया। इस अवसर पर झारोटेफ जिला ईकाई गढ़वा के जिला प्रवक्ता डॉo कृष्ण कुमार यादव, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार सिंह, संयुक्त सचिव विनोद प्रसाद गुप्ता, महिला प्रकोष्ठ की जिला सचिव सारा हादी, उपाध्यक्षा आशा रानी सहित सैकड़ों शिक्षक एवम् कर्मचारी गण उपस्थित थे।