Read Time:2 Minute, 23 Second

गढ़वा:- राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के युवा जिला अध्यक्ष शुभम कुमार ने पलामू संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री बी० डी० को ओबीसी के आरक्षण बढ़ाकर नवमी सूची में डालने, जातीय जनगणना करने,आरक्षण की 50% सीमा और क्रीमी लेयर को हटाने के लिए मांग पत्र सौंपा गया
ओबीसी मोर्चा के युवा महासचिव अखिलेश पाल ने कहा कि देश में एससी एसटी और ईडब्ल्यूएस की आबादी के अनुसार क्रमशः 15% 7% और 10% दी जा रही है वहीं ओबीसी समुदाय जिनकी आबादी 1931 के जनगणना के अनुसार 52% है उसे मात्र 14% दी जारी है। उन्हें उनकी जनसंख्या के अनुपात में 52 परसेंट आरक्षण क्यों नहीं मिलना चाहिए।
यादव महासभा के युवा जिला अध्यक्ष सोनू यादव ने कहा की देश में जातीए जनगणना करवाना चाहिए और जिसका जितना आबादी उसको उतना हक और अधिकार मिलना चाहिए
यादव महासभा के युवा उपाध्यक्ष अमरेश यादव ने कहा की आज की स्थिति में ओबीसी समाज की हकदारी हर क्षेत्र में जरूरी है चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो खेल का क्षेत्र हो ओबीसी के लोग हर जगह आगे आए और बढ़ चढ़कर हर क्षेत्र में हिस्सा लें
मौके पर उपस्थित ओबीसी समाज के संतोष निषाद,अमरेश यादव,अखिलेश पाल,संतोष निषाद,प्रिंस ठाकुर थे

208 total views, 1 views today