नौडीहा बाजार थाना के कांड संख्या 76/18 के अभियुक्त अमरजीत यादव को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
परवेज आलम की रिपोर्ट
पलामू, जिले के नौडीहा बाजार थाना कांड संख्या 76/18 दिनांक 23/11/2018 को धर्मेंद्र सिंह पिता स्व0 जनेश्वर सिंह भगवानपुर थाना टंडवा जिला औरंगाबाद के द्वारा अज्ञात अपराधकर्मी के विरुद्ध धमकी देने से संबंधित आवेदन दिया गया था, नौडीहा बाजार थाना में कांड संख्या 76/18 दिनांक 23/11/2018 को धारा 352,457,384,386,387,506, 34 के तहत अज्ञात अपराधकर्मी के विरुद्ध धमकी देने एवं मार पिट करने के विरुद्ध कांड दर्ज किया था , अनुसंधान के दौरान अप्राथमिक अभियुक्त 1,प्रवीण यादव पिता लखन यादव साकिन मननदोहर थाना नौडीहा बाजार जिला पलामू,2 बाबा यादव उर्फ भोला यादव पिता विशेषर यादव ग्राम बरहा टोला चौड़ीटांड़ थाना छकरबंधा जिला गया बिहार,3 पिंटु कुमार पिता रामचंद्र मिस्त्री ग्राम बारा थाना सोहेल सलैया जिला गया बिहार,4 विकास ठाकुर पिता डोमन ठाकुर ग्राम तरिसबानो थाना हुसैनाबाद जिला पलामू ,5 सुधीर यादव उर्फ राजू यादव पिता स्व0 रामेश्वर यादव ग्राम नवरतनपुर ,6 योगेन्द्र यादव पिता राम अवतार यादव ग्राम बांसगुटा दोनों का थाना परतापुर जिला चतरा सभी के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया जा चुका है ,शेष अभियुक्त अमरजीत यादव उर्फ अमरजीत कुमार उर्फ मंडल उर्फ परमजीत यादव उम्र 31 वर्ष पिता स्व0 रामस्वरुप यादव ग्राम कादरपुर थाना कोठी जिला गया बिहार के विरुद्ध लगातार छापामारी की जा रही थी लेकिन वो फरार चल रहा था और इसके विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा इसतेहार भी निर्गत किया जा चुका है , थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि कल दिनांक 7/9/2024 को बांके बाजार जिला गया बिहार से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में माननीय न्यायालय में भेजा जा रहा है , छापामारी दल में नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी, पुलिस निरीक्षक आशीष कुमार, पुलिस निरीक्षक उदय प्रसाद यादव ( अनुसंधान कर्ता), नागेन्द्र राम,पंकज कुमार सिंह, एवं जैप के जवान शामिल थे
363 total views, 1 views today