अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा की रिपोर्ट
मझिआंव–बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में रविवार संध्या के समय यंग स्टार क्लब के द्वारा आगामी दुर्गा पूजा शान्ति से मनाने को लेकर बैठक आहूत की गई, बैठक मे दुर्गा पूजा मनाने हेतू अनेक विषयो पर चर्चा हुई एवम कमिटी का विस्तार किया गया।
जिसमे सर्वसहमति से लगातार सातवीं बार नीरज कमलापुरी को यंग स्टार क्लब का अध्यक्ष बनाया गया जिसके लिए सभी को उन्होंने आभार व्यक्त किया एवम कहा कि जिस तरह आपलोग का विश्वाश मेरे उपर है उसे और भी मजबूत बनाने के लिए एवम हमेशा किसी भी सामाजिक कार्य के लिए तत्पर हूं यह मेरा परम सौभाग्य है और कर्तव्य भी,
वही पूजा समिती के द्वारा मुख्य यजमान में संजय कमलापुरी एवम सविता देवी, मूर्ति का प्रभार पवन कुमार, प्रशाद प्रभारी शिव नारायण कमलापुरी, दीपक माली,उपाध्यक्ष–दीपक माली, विद्यानंद त्रिपाठी उर्फ टिंकू तिवारी, मिथलेश कमलापुरी, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, गुड्डू गुप्ता,महासचिव–टुकु कमलापुरी,सचिव–पवन कुमार, धनंजय सोनी, विवेक सोनी, संगठन महामंत्री–बीरेंद्र प्रसाद, संगठन मंत्री –शिवशंकर कमलापुरी, अमित जायसवाल भोला गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष –सूचित कमलापुरी, नीतेश कमलापुरी, मीडिया प्रभारी –राहुल जयसवाल, ओम जयसवाल, गुंजन जायसवाल, एवम संरक्षक–अशोक कमलापुरी, संजय कमलापुरी, मारूत नंदन सोनी, उदय जॉनसन, आनंद जायसवाल उर्फ पप्पू जायसवाल तथा स्वक्षता प्रभारी पिंटू माली, सिद्धार्थ कुमार, एवम अंकित गुप्ता को बनाया गया।
उक्त अवसर पर यंग स्टार क्लब के पदाधिकारी एवम अन्य लोग उपस्थित थे।
429 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…