0 0 Share Read Time:3 Minute, 15 Second भाजपा नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा उपायुक्त के नाम उपविकास आयुक्त को माँग पत्र देकर चिनिया रोड में हो रहे अतिक्रमण रोड चौड़ीकरण के नाम पर ग़लत तरीक़ा से रोड मापी कर घर तोड़ा जा रहा है पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर जी के चहेते के घर अतिक्रमण में बचाने के चक्कर में सैकड़ों घर को तोड़ा जा रहा है घर के मालिक अपने घर को तुड़वा रहे है । लेकिन जो लगभग तीस चालीस वर्षों से उस मकान पर रह रहे है । मकान का वैल्यू लगाकर भी उसका मुआवज़ा देने का काम जिला प्रशासन के द्वारा नहीं किया जा रहा है ।जो बहुत ही निंदनीय है ।दूसरी तरफ़ अतिक्रमण कारी अपने मकान तोड़ते है तो उन्हें मकान बनाने के लिए बालू उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है कि वह मोटा राशि देकर बालू लेने को विवस है जिला प्रशासन से भाजपा नगर मंडल गढ़वा आग्रह करता है जिनका जिनका भी मकान तोड़ने का कार्य किया जा रहा है उनके मकान का वैल्यू लगाकर उन्हें उचित मुआवज़ा देने का काम करें जिससे पुनः वह अपना घर बनाने का कार्य कर सके पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर अपने आवास जाने के लिए रोड चौड़ीकरण का कार्य करा रहे थे केंद्र सरकार के द्वारा बाईपास रोड का निर्माण किया गया उसके बावजूद अपने निजी स्वार्थ के कारण सैकड़ों घर तोड़वाने का कार्य किए दूसरी ओर अतिक्रमण के नाम पर गरीबों का दुकान उजाड़ने का काम किया जा रहा है भाजपा नगर मंडल गढ़वा ज़िला प्रशासन से माँग करती है सभी फुट्पाथ दुकानदार को विस्थापित कर उनके दुकान को तोड़ने और हटाने का कार्य किया जाये यह सरकार ग़रीब विरोधी सरकार है गरीबों की पक्ष की बात नहीं करती हर ग़रीब को सिर्फ़ परेशान करने का कार्य करती है और पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर का विधानसभा में करारी हार से वह तिलमिला गये है नगर परिषद क्षेत्र में आम जनता को बेवजह परेशान करने का कार्य उनके द्वारा ज़िला प्रसाशन पर दबाव बनाकर करवाया जा रहा है मौक़े पर उपस्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप विवेकानंद तिवारी महामंत्री देवेंद्र गुप्ता राकेश शंकर गुप्ता उपाध्यक्ष बंधु राम संतोष कश्यप विशाल गुप्ता मनोज महतो जयंत पांडे विकास तिवारी 112 total views, 3 views today Share Love Facebook Twitter Pinterest LinkedIn About Post Author navneetkumar27828 Happy 0 0 % Sad 0 0 % Excited 0 0 % Sleepy 0 0 % Angry 0 0 % Surprise 0 0 % Post navigation रमना में झामुमों का आभार यात्र आज भाजपा कार्यालय पिंडरा गढ़वा में संगठन महापर्व सदस्यता महाभियान को लेकर जिला बैठक संपन्न हुई