अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना। झामुमों प्रखंड इकाई रमना द्वारा आयोजित आभार यात्रा में शामिल विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा के विकास का प्लान नगर गढ़ में नही लोगो के बीच में बनेगा।भवनाथपुर के एक एक जनता विधायक है।
विधायक अनंत रमना में सर्वेश्वरी चौक के समीप सभा को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि भवनाथपुर की जनता ने लोकतंत्र के अहंकारी रावण को पराजित किया है।पंद्रह वर्षों से भवनाथपुर की विकास चंद लोगो के मुठ्ठी मे कैद हो कर रह गया था।उन्होंने कहा कि जनता जिस उम्मीद से हमें वोट दिया है ,उस उम्मीद को हर हाल में पुरा किया जाएगा।मौके पर ताहीर अंसारी ने कहा कि जनता ने जो जनादेश दिया है उसका संम्मान है।संविधान और लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले लोगो भवनाथपुर में पंद्रह वर्षों की निरंकुश सत्ता परिवर्तन कर बता दिया है कि यहा नफरत की राजनीति नही चलेगी।उन्होंने कहा कि अब विकास की बात गांव के चौपाल से शुरु होगी। कार्यक्रम को वरिष्ठ नेता लल्लु राम,तुलसी सिंह खरवार,नागेद्र कुमार सिंह,विशेश्वर मेहता, मुन्ना प्रसाद गुप्ता,अनुज कुमार,रोहीत वर्मा,मंसूर अंसारी ने संबोधित किया।इसके पहले विधायक अनंत प्रताप देव और झामुमों के वरिष्ठ नेताओं ने बहीयार में स्व.रामविलास पासवान और रमना के भगत सिंह चौक पर भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पन किया। साथ ही बजार स्थित दुर्गा मंदिर और श्री सीताराम मानस मंदिर में पूजा अर्चना किया।इस अवसर पर मुखिया दुलारी देवी,मुन्ना पासवान,सुभान अंसारी,नरेश प्रसाद गुप्ता,रामचंद्र राम,संतोष कुमार यादव,गुडू सिंह,संदीप कुमार,राजीव कुमार राहुल सिंह,बिकू,सोनू सहीत कई लोग उपस्थित थे।
-धान क्रय केंद्र का हुआ उद्घाटन-
रमना में सरकारी धान अधिप्राप्ती केंद्र का उद्घाटन विधायक अनंत प्रताप देव ने फीता काटकर किया।विधायक अनंत ने कहा कि किसान अपना धान सरकारी केंद्र पर बेचे।इसके लिए सरकार रेट और बोनस तय कर चुकी है।उन्होने मौके पर सीओ विकास तिवारी को कहा कि धान अधिप्राप्ती केंद्र पर किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नही हो इसका ख्याल रखे।
-अस्पताल का लिया जायज़ा-
विधायक अनंत प्रताप देव ने रमना स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का जायज़ा लिया।इस दौरान अस्पताल प्रबंधन से दवा और मरिजों की सुबिधा की जानकारी लिया।मौके पर संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि रमना अस्पताल में लोगो को बेहतर स्वास्थ सुविधा और सरकारी मदद मिले इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ मंत्री इरफान अंसारी से विशेष मुलाकात कर सुबिधा बढ़ाने पर चर्चा किया जाएगा।
88 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की एक और अनूठी पहल सामूहिक विवाह 19 फरवरी को,पंजीकरण…