डंडई : सोनेहरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजय पासवान जी से माननीय उच्च न्यायालय झालसा रांची के मार्गदर्शन व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष नलिन कुमार सचिव रवि चौधरी के आदेश से आज डंडई प्रखंड के अंतर्गत सोनेहारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजय पासवान से पी एल बी के पद स्थापित किया गया झालसा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पी एल बी पिंकी कुमारी ने लोगों को जागरुक करते हुए जैसे मानवता कर्तव्य शिक्षा स्वास्थ्य सामाजिक सौहार्द बनाए रखना और महिलाओं को सुरक्षा युक्तियां पर जागृत किया गया ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकारी योजना का लाभ मिले इसको लेकर जानकारी दी गई इन सभी पर तत्काल समाधान पर लोगों को जागरूक किया गया इस कार्यक्रम में नव नियुक्त पि एल बी पिंकी कुमारी आबास अंसारी जितेंद्र कुमार मुखिया प्रतिनिधि अजय पासवान पूर्व ब्लाक प्रमुख पति जय राम राम शिवम कुमार सहित इत्यादि लोग मौजूद थे।
100 total views, 13 views today