विकास कुमार की रिपोर्ट
मेराल। थाना क्षेत्र के हासनदाग तीसरटेटूका दतवनीया सिवाना पर दानरो नदी का अतिक्रमण कर अवैध तरीके से टीना लोहा का चिमनी ईंटा भट्ठा चलाया जा रहा है। यह अवैध चदरा टीना चिमनी ईंटा भट्ठा केवीएस नाम से बनाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया की इस अवैध चिमनी ईंटा भट्ठा के धंधा में संलिप्त दस्तगीर अंसारी एवं कलीम अंसारी झलुआ गढ़वा के हैं । जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार पर्यावरण के संरक्षण को देखते हुए चदरा लोहा टीना के चिमनी ईंटा भट्ठा का संचालन करना पूर्णतः अवैध एवं नियम विरुद्ध है। इसके अलावा ईंटा बनाने के लिए दानरो नदी में लगभग 1000 फीट लंबा तथा 100 फीट चौड़ा अतिक्रमण कर लिया गया है। ऐसे भी एक तरफ गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार पांडे के द्वारा नदी अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है तो दूसरी तरफ अवैध चिमनी ईंट भट्ठा निर्माण में संलिप्त लोग प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए खुलेआम नदी का अतिक्रमण किए हुए हैं। नाम नहीं छापने के शर्त पर हासनदाग के कुछ लोगों ने बताया की जब वे लोग नदी अतिक्रमण किए जाने का विरोध किया तो अवैध रूप से चिमनी ईंट भट्ठा में संलिप्त लोग अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे।भय वस वे लोग विरोध करना बंद कर दिए।खबर संकलन के दौरान मौके पर उपस्थित कलीम अंसारी ने बताया की हम कुछ भी करें विभागीय स्तर पर समझ लेंगे।
इधर इस संबंध में पूछने पर अंचलाधिकारी जसवंत नायक ने कहा की नदी का अतिक्रमण करना कानून के विरुद्ध है। उक्त मामले का जांच कर नियम संगत कार्रवाई किया जाएगा।
जसवंत नायक,अंचलाधिकारी मेराल
इस संबंध में पूछने पर जिला खनन पदाधिकारी राजेंद्र उरांव ने बताया की लोहा चदरा से चिमनी ईंटा भट्ठा चलाया जाना गैरकानूनी है। खनन निरीक्षक को भेज कर जांच करते हुए उचित कार्रवाई करेंगे।
राजेंद्र उरांव जिला खनन पदाधिकारी गढ़वा
288 total views, 2 views today
विधायक गोदरमाना पहुंच मृतकों के परिजनों को बंधाया ढांढ़स, आर्थिक मदद कीगढ़वा। गढ़वा विधायक सह…
ब्यूरो रिपोर्ट अरमान खान श्री बंशीधर नगर : होली एवं रमजान को शांतिपूर्ण तरीके से…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना ।होली और रमजान को लेकर पुलिस प्रशासन ने…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना ।होली और रमजान को लेकर पुलिस प्रशासन ने…
जिला ब्यूरो ग्रामीण सुनील कुमार की रिपोर्ट बिशुनपुरा(गढ़वा):- होली और रमजान के मद्देनजर क्षेत्र में…
गढ़वा । झारखंड दृष्टि न्यूज का होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित विद्या स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट…