

विकास कुमार की रिपोर्ट
मेराल। थाना क्षेत्र के हासनदाग तीसरटेटूका दतवनीया सिवाना पर दानरो नदी का अतिक्रमण कर अवैध तरीके से टीना लोहा का चिमनी ईंटा भट्ठा चलाया जा रहा है। यह अवैध चदरा टीना चिमनी ईंटा भट्ठा केवीएस नाम से बनाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया की इस अवैध चिमनी ईंटा भट्ठा के धंधा में संलिप्त दस्तगीर अंसारी एवं कलीम अंसारी झलुआ गढ़वा के हैं । जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार पर्यावरण के संरक्षण को देखते हुए चदरा लोहा टीना के चिमनी ईंटा भट्ठा का संचालन करना पूर्णतः अवैध एवं नियम विरुद्ध है। इसके अलावा ईंटा बनाने के लिए दानरो नदी में लगभग 1000 फीट लंबा तथा 100 फीट चौड़ा अतिक्रमण कर लिया गया है। ऐसे भी एक तरफ गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार पांडे के द्वारा नदी अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है तो दूसरी तरफ अवैध चिमनी ईंट भट्ठा निर्माण में संलिप्त लोग प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए खुलेआम नदी का अतिक्रमण किए हुए हैं। नाम नहीं छापने के शर्त पर हासनदाग के कुछ लोगों ने बताया की जब वे लोग नदी अतिक्रमण किए जाने का विरोध किया तो अवैध रूप से चिमनी ईंट भट्ठा में संलिप्त लोग अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे।भय वस वे लोग विरोध करना बंद कर दिए।खबर संकलन के दौरान मौके पर उपस्थित कलीम अंसारी ने बताया की हम कुछ भी करें विभागीय स्तर पर समझ लेंगे।
इधर इस संबंध में पूछने पर अंचलाधिकारी जसवंत नायक ने कहा की नदी का अतिक्रमण करना कानून के विरुद्ध है। उक्त मामले का जांच कर नियम संगत कार्रवाई किया जाएगा।
जसवंत नायक,अंचलाधिकारी मेराल
इस संबंध में पूछने पर जिला खनन पदाधिकारी राजेंद्र उरांव ने बताया की लोहा चदरा से चिमनी ईंटा भट्ठा चलाया जाना गैरकानूनी है। खनन निरीक्षक को भेज कर जांच करते हुए उचित कार्रवाई करेंगे।
राजेंद्र उरांव जिला खनन पदाधिकारी गढ़वा
249 total views, 1 views today