अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना । पिछले दिनों कुंभ नगरी प्रयागराज में घाटी भगदड़ की घटना में कई लोग हताहत हो गए हैं|वहीं कई लोग घायलऔर लापता भी हो गए हैं|इस घटना से रमना थाना क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा| रमना थाना क्षेत्र के मड़वनिया निवासी 55 वर्षीय अनु कुमारी और 60 वर्षीय लालबिहारी पाल लापता होने की सूचना है|जानकारी के मुताबिक रमना थाना क्षेत्र के मड़वनिया से 27 लोगों का जत्था मंगलवार के देर रात कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचा था|लोग जैसे ही नदी की ओर बढ़ते भगदड़ मच गई| भगदड़ मे बचकर घर वापस हुई स्वर्गीय राजेश्वर यादव की 50 वर्षीय देवंती कुअर ने बताया कि अपने जत्था के सभी लोग संगम तट की ओर बढ़ रहे थे|जैसे-जैसे आगे बढ़ते जा रहे थे लोग बिछड़ते जा रहे थे|मेरे साथ ननद अनु कुमारी लेकिन पीछे से किसी ने धक्का दिया और हमलोग बिछड़ गए| कई लोग मेरे उपर से गुजर गए| कई जगह चोटे लगी| एक युवक ने किसी तरह बचाया| पुलिस ने अस्पताल में इलाज कराकर ट्रेन से घर भेज दिया| लेकिन अनु कुमारी का कोई जानकारी नहीं है|इधर उसी गांव के लाल बिहारी पाल बिल्ला पता बताए जा रहे हैं|उनके स्वजनों ने बताया कि भगदड़ के बाद से उनका सूचना नहीं मिल पा रहा है| 22 लोगो के जत्था मे सात लोग गुरुवार को वापस हो गए हैं| जबकी 16 लोगो से संपर्क किया जा सका है| शेष लोगों से संपर्क नही हो सका है
339 total views, 1 views today
*नशा छोड़ मुख्यधारा में आये लोगों को एसडीएम ने किया सम्मानित**नशा से आर्थिक,शारीरिक व मानसिक…
पटाखा दुकान विस्फोट में पांच की मौत: पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जताया शोक, प्रशासन…
जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के द्वारा स्थानीय खजूरी बिन टोला में कैलाश पर्वत पर ज़रुरतमंद…
*जिला ब्यूरो ग्रामीण सुनील कुमार की रिपोर्ट बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के कोचेया चक चक…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । गढ़वा जिले के गोदरमाना में पटाखे की…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण ' आत्मा' एवं…