देवानंद कुमार शर्मा की रिपोर्ट

झारखंड सरकार के मंत्री श्री सुदिव्य कुमार ने आज झिंझरी मोहल्ला में सिद्धू कान्हों-सह-सावित्रीबाई फुले पुस्तकालय का शुभारंभ किया। यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पुस्तकालय छात्रों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन साबित होगा।
पुस्तकालय की विशेषताएँ:
📚 प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष पुस्तकें
📡 फ्री वाई-फाई एवं ई-लर्निंग सुविधा
🎓 कोचिंग एवं मार्गदर्शन केंद्र
💻 डिजिटल अध्ययन हेतु अत्याधुनिक संसाधन
इस अवसर पर उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने सामूहिक भागीदारी पर जोर देते हुए कहा,
“यह पुस्तकालय शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा और जिला प्रशासन इसके प्रभावी संचालन में हर संभव सहयोग देगा।”
इस पहल से झारखंड में शिक्षा और डिजिटल लर्निंग को नया आयाम मिलेगा, जिससे छात्र बेहतर संसाधनों का उपयोग कर अपने लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे।
35 total views, 1 views today