छतरपुर अनुमंडल ब्यूरो परवेज आलम की रिपोर्ट
शनिवार का दिन इस युवक के लिए बना काल
पलामू। पलामू जिला के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है जहां एक युवक की मौत सेल्फी लेने के दौरान डैम में डूबने से हो गई।इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बूरा हाल है।
पलामू जिला के नौडीहा बाजार प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत में स्थित बटाने डैम पर एक युवक को डुबने से मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है की नवाडीह निवासी प्रमोद भुईयां के पुत्र शनिवार को बटाने डैम पर घुमने गया था जो रेलिंग साइड से सेल्फी लेने के दौरान अचानक रेलिंग नहीं होने के कारण गहरे पानी में गिरा गया।घटना की सुचना मिलते ही पंचायत समिति सदस्य सुनिता देवी घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय ग्रामीणों के मदद से खोज में लगे थे जो कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव मिला ,शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। वहीं घटना के खबर मिलते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे, परिजनों का रो रो कर बूरा हाल है।
52 total views, 1 views today