
सुजय कुमार की रिपोर्ट
गिरिडीह। बेंगाबाद के डोमापहाड़ी में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। करीब 6:45 बजे तेज रफ्तार Dzire कार और एक ट्रक की सीधी टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने त्वरित मदद करते हुए घायलों को कार से बाहर निकाला और तुरंत सदर अस्पताल भेजवाया। बताया जा रहा है की एक महिला की हालत बेहद नाजुक है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज गति से थी और अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण ट्रक से भिड़ गई। टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।
इस हादसे ने इलाके में दहशत और शोक का माहौल बना दिया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती से निगरानी रखी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएं न हों।
50 total views, 1 views today