सगमा प्रखंड से अखिलेश कुमार की रिपोर्ट……
सगमा :स्थानीय युवा पत्रकार आशुतोष रंजन सिन्हा की असामयिक निधन पर प्रखंड अंतर्गत सगमा पंचायत सचिवालय में दिन रविवार को शोक सभा का आयोजन किया गाया।
शोक सभा का आयोजन पत्रकार विपुल दूबे की अध्यक्षता में किया गाया.जिसमें प्रिंट मिडिया पत्रकार श्रीकांत चौबे, प्रिंट मिडिया पत्रकार सुनिल कुमार,प्रिंट मिडिया पत्रकार श्यामबच्चन यादव, इद्रीश अंसारी, इलेक्ट्रोनिक मिडिया पत्रकार पिंटू मिश्रा रामानन्द प्रजापति, अकलेश कुमार आदि लोगो नें पत्रकार आशुतोष रंजन सिन्हा की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया।
शोकसभा को संबोधित करते हुए उपस्थित लोगों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुखिया मंगलेश कुमार यादव नें कहा की युवा पत्रकार आशुतोष रंजन सिन्हा की असामयिक निधन हो जाने से पत्रकारिता की जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी हैँ
आशुतोष रंजन सिन्हा का असामयिक निधन अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है। वे एक मिलनसार, हसमुखी तथा सुलझे हुए पत्रकार थे। पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करे।
ओहि दुख व्यक्त करते हुये मुखिया तेजलाल राम नें कहा की सरकार से अपील करते हुये कहा की आशुतोष रंजन सिन्हा की घर की परिजनों को आर्थिक सहयोग करने का अपील किया। ओहि लोक प्रभात खबर के संस्थापक श्याम बच्चन यादव नें कहा की आशुतोष रंजन सिन्हा वह नेक इंसान और दोस्त भी थे।
पत्रकारिता जगत में आशुतोष रंजन सिन्हा मील का पत्थर थे और यही कारण है कि उनकी असामयिक मौत ने हर कलमकार को झकझोर कर रख दिया है।
वह बड़े छोटे में कोई भेदभाव नहीं करते।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
मौके पर उपस्थित मुखिया तेजलाल राम, उप मुखिया मंगलेश कुमार यादव,राजेश यादव, रंजन यादव सहित कई लोग शोक सभा में शामिल थे।
75 total views, 3 views today
पटाखा दुकान विस्फोट में पांच की मौत: पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जताया शोक, प्रशासन…
जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के द्वारा स्थानीय खजूरी बिन टोला में कैलाश पर्वत पर ज़रुरतमंद…
*जिला ब्यूरो ग्रामीण सुनील कुमार की रिपोर्ट बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के कोचेया चक चक…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । गढ़वा जिले के गोदरमाना में पटाखे की…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण ' आत्मा' एवं…
दयानंद यादव (सब न्यूज कोर्डिनेटर हेड)खबर है गढ़वा जिला के कांडी क्षेत्र अंतर्गत दिन सोमवार…