Read Time:3 Minute, 42 Second

गढ़वा। नारायणपुर, टंडवा स्थित ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल में एस ओ एफ ओलंपियाड (IGKO और IEO) के परीक्षा परिणाम घोषित होते हीं विद्यालय में खुशियों की लहर दौड़ गयी। वह पल जिसका सबको इंतज़ार था आखिर आ ही गया। आज उन सभी विजेताओं को विद्यालय के प्रबंधन समिति सदस्यों व शिक्षकों के द्वारा गोल्ड मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ हीं अन्य विद्यार्थियों को अगले सत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।सत्र 2024-25 में विद्यालय में एस ओ एफ ओलंपियाड की कई परीक्षाएँ ली गयी और हर बार यहाँ के विद्यार्थियों ने मेडल लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया एवं विद्यालय का मान बढ़ाया। इन टॉपरों में कक्षा एक की सान्वी प्रिया, कक्षा दो का अथर्व रूद्र, कक्षा तीन का अनमोल सोनी, अराध्या आनंद,सन्नी राज और पंखुरी गुप्ता तथा कक्षा पांच का आयुष कुमार गुप्ता एवं कक्षा छः के अवल्या आनंद है। इन सभी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल अवार्ड से सम्मानित किया गया। विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रबंधन समिति सदस्यों ने बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और जीवन पथ पर सफलता का परचम लहराने की कामना की।
बताते चलें कि यह विद्यालय विगत कई वर्षों से गढ़वा तथा आस-पास के बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु प्रतिबद्ध है। विद्यालय का हमेशा ये प्रयास रहा है कि यहाँ पढ़ रहे बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा देकर, प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने का मौका दे, ताकि वे इस प्रकार के प्रतियोगिताओं में सफल होकर खुद को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित हो एवं अपने अभिभावक और विद्यालय का नाम रौशन करें। विद्यालय द्वारा इस प्रकार के आयोजन कराये जाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि यहाँ के बच्चे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के परीक्षाओं में अव्वल स्थान प्राप्त कर सके।
विद्यालय एक दृढ़निश्चय एवं संकल्प लेकर यहाँ के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा प्रणाली सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। हाल ही में विद्यालय ने अभिभावकों में खेल के प्रति इच्छाशक्ति को बढ़ाने अपने तनाव को दूर करने तथा स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर उन्हें जागरूक करने के लिए कई खेलों का आयोजन भी किया ।
गोल्ड मेडल अवार्ड वितरण समारोह में विद्यालय परिवार और सहकर्मी सभी मौजूद थे।

141 total views, 1 views today