अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा मेराल प्रखंड अंतर्गत ग्राम हारणदुबे में भोला बिंद के द्वारा संचालित ईट भट्ठा मार्का केआरएल में लगे लोहा चिमणी की चिमनी को गिराया गया। इसी प्रकार मेराल प्रखंड के ग्राम खोलरा पचपेड़ी में जसीम मियां द्वारा संचालित लोहा चिमनी ईट भट्टे को गिराया गया तथा बरडीहा प्रखंड अंतर्गत संजय कुमार सिंह द्वारा संचालित ग्राम बभनी में 2 लोहे चिमनी ईट भट्ठा पर कार्रवाई की गई तथा लोहे के चिमनी को ध्वस्त किया गया है। आगे मझिआंव प्रखंड अंतर्गत कैश खान द्वारा ग्राम बभनी में अवैध रूप से संचालित दो लोहे की चिमनी ईट भट्ठे को भी गिराया गया। इस प्रकार अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा कुल 6 अवैध रूप से संचालित ईट भट्टों पर कार्रवाई की गई।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने बताया कि अवैध रूप से संचालित ईट भट्टों पर इसी तरह आगे भी कार्रवाई की जाएगी तथा इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध माइनिंग एक्ट के विभिन्न प्रावधानों के तहत कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में जिला खनन पदाधिकारी को भी आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे तथा अनाधिकृत रूप से संचालित ईट भट्टों पर एनवायरमेंट पॉल्यूशन कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए प्रतिवेदित किया जाएगा। इसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा के द्वारा आज अवैध खनन अंतर्गत कुल 4 बालू से लदे ट्रैक्टर भी जप्त किए गए । इसमें से तीन मेराल प्रखंड अंतर्गत ग्राम करकोमा एवं एक गढ़वा प्रखंड के मझिआंव रोड से पकड़ा गया था, इसपर कार्रवाई हेतु उसे थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।
1,082 total views, 2 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…