क्षेत्र में प्रभारी की हो रही है प्रशंशा
ब्यूरो रिपोर्ट अरमान खान
धुरकी (गढ़वा): धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के एक बार फिर अनूठी पहल सामने आई है। थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार के धुरकी थाने में योगदान के बाद आपराधिक घटनाओं, अवैध कारोबार, विवादों का निपटारा, असहाय लड़कियों के शादी में मदद करना, घरेलू विवादों को लेकर घर जाकर निपटारा करना सहित अन्य ऐसे नेक कार्यों से थाना प्रभारी ने लोगों का दिल जीत लिया है। थाना क्षेत्र के लोगों ने थाना प्रभारी के ऐसे कार्यों से जमकर प्रशंसा कर रही है।एक ओर जहां पुलिस के प्रति लोगों को नकारात्मक मानसिकता रहती थी वहीं धुरकी थाना प्रभारी के कुशल कार्यों ने उन सभी मानसिकता को गलत साबित किया है। दरअसल सोमवार को घघरी गांव निवासी पूनम कुंवर पति स्वर्गीय महेश यादव ने अपने भसूर रामकिशोर यादव के विरुद्ध जमीन हिस्सेदारी में बंटवारा को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप थाने में आवेदन देकर लगाई थी। जिसमें थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने मामले की जांच किया और थाना कार्यालय बुलाकर दोनों लोगों को विवादों से निपटारा कराया। वही रामकिशोर यादव ने विवादित जमीन बंटवारे में पूनम कुंवर को बराबर के हिस्सा देने की बात कही तथा भविष्य में लड़ाई झगड़ा नहीं करने का निर्णय लिया। वही थाना कार्यालय में साथ में आएं पूनम कुंवर के सास वृद्ध महिला सरस्वती कुंवर को थाना प्रभारी ने मिठाई खिलाकर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। थाना प्रभारी के इस तरह की पुलिस -पब्लिक के आपसी समन्वयक व सराहनीय पहल से क्षेत्र में चर्चा हो रही है। थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने कहा की थाना कार्यालय में आने वाले सभी आगंतुकों का सम्मान के साथ मानवता का परिचय देनी चाहिए, जिससे समाज में एक नई पहचान मिलती है। उन्होंने कहा कि मेरा सोच सिर्फ ड्यूटी करना नहीं है बल्कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बरकरार रखते हुए लोगों की समस्या का निपटारा कर उनकी सेवा करना भी है।
साथ ही थाना प्रभारी ने आम नागरिकों से अपील की है की थाना में अपनी समस्या रखने के लिए किसी दलाल के चंगुल में न फंसे जब भी आप सभी को पुलिस की आवश्यकता हो आप सभी 112 पर कॉल करें पुलिस तुरंत आपके समस्या का निपटारा करेगी। मौके पर पूर्व मुखिया लक्ष्मण यादव, इंद्रमणि जायसवाल, शैलेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
143 total views, 8 views today
पटाखा दुकान विस्फोट में पांच की मौत: पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जताया शोक, प्रशासन…
जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के द्वारा स्थानीय खजूरी बिन टोला में कैलाश पर्वत पर ज़रुरतमंद…
*जिला ब्यूरो ग्रामीण सुनील कुमार की रिपोर्ट बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के कोचेया चक चक…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । गढ़वा जिले के गोदरमाना में पटाखे की…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण ' आत्मा' एवं…
दयानंद यादव (सब न्यूज कोर्डिनेटर हेड)खबर है गढ़वा जिला के कांडी क्षेत्र अंतर्गत दिन सोमवार…