भाजपा जिला मिडिया प्रभारी रितेश चौबे ने स्थानीय युवाओं के भविष्य को लेकर हेमंत सरकार पर निशाना
Share
Read Time:2 Minute, 51 Second
भाजपा जिला मिडिया प्रभारी रितेश चौबे ने स्थानीय युवाओं के भविष्य को लेकर हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कड़ा प्रहार किया उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है झारखंड में अबतक अपना कोई नियोजन नीति लागू नहीं है जिससे स्थानीय युवाओं को नौकरी नहीं मिल पा रहा है हेमंत सरकार ने झारखंड के युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगने का काम किया है। झामुमो सरकार में रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता सिर्फ चुनावी मुद्दा बनकर रह गया बल्कि युवाओं को ठगा गया। उन्होंने कहा कि झारखंड में खनीज संपदा होने से अमीर राज्य कहा जाता है लेकिन झामुमो सरकार में गरीबी झारखंड के कोख में पलने लगी है झारखंड के युवाओं को रोजगार के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है कुछ विभागों में अगर थोड़ी बहाली होती है तो उसमें बाहर (दुसरे राज्यों) से आकर लोग नौकरी ले लेते हैं इससे झारखंड के युवाओं में काफी निराशा है। उन्होंने कहा कि झारखंड की वर्तमान स्थिति को देखते हुए झारखंड सरकार 10 साल के लिए पुरी तरह से झारखंडी युवाओं के लिए सुरक्षित करें। जिससे झारखंड के युवाओं को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि जिस राज्य का युवा रोजगार के लिए भटकते रहेगा वह राज्य कभी तरक्की नहीं कर सकता है। इसलिए झारखंड को 10 साल के लिए झारखंड के युवाओं के लिए सुरक्षित करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य को देखते हुए गढ़वा विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी एवं विधानसभा सदन के नेता प्रतिपक्ष बाबुलाल मरांडी को मांग पत्र सौंपा जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री विकास तिवारी युवा मोर्चा गोवावल मंडल अध्यक्ष विकास तिवारी युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पासवान राम उनय तिवारी अशोक विश्वकर्मा लव ठाकुर सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।