
दयानंद यादव(सब न्यूज कॉर्डिनेटर हेड)
गढ़वा जिला के कांडी मुख्य बाजार के ग्रामीण बैंक के सामने सोनी 99 मॉल खोला गया जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार एवं कांडी मुखिया विजय कुमार राम, पारिखा गुरुजी, राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष इमामुद्दीन खान, नूरुल मियां,भवनाथपुर विधानसभा पूर्व विधायक प्रत्याशी देवेंद्र कुमार प्रजापति, अजय पासवान के द्वारा सामूहिक रूप से फीता काटकर मॉल का उद्घाटन किया गया।
सोनी 99 मॉल के संचालक अजय कुमार पासवान ने बताया कि इस मॉल में कोई भी समान खरीदारी करते हैं तो मात्र ₹99 में मिलेगा। मॉल का उद्घाटन होते हि ग्राहकों का भीड़ लग गया तथा बढ़-चढ़कर खरीदारी किया गया। सबसे पहले खरीदारी कांडी मुखिया विजय राम के द्वारा किया गया। सोनी 99 मॉल को खुलने से ग्राहकों के बीच काफी खुशी देखा गया
इस उद्घाटन में उपस्थित राजद वर्तमान प्रखंड अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव, कृष्णा राम, गोपाल कुमार भारती, युवा समाजसेवी मनोज राम, मीना देवी, सोनमती देवी, वार्ड सदस्य चिंता देवी, पातिला बीडीसी मनोज पासवान, सत्येंद्र पासवान तथा अनेकों व्यक्ति उपस्थित थे।


41 total views, 41 views today