
दयानंद यादव(सब न्यूज कॉर्डिनेटर हेड)
राजकीय कृत +2 उच्च विद्यालय कांडी झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद प्रखंड संसाधन केंद्र कांडी के बीच कुछ दुकानदार गुमटी लगाकर रखे हैं । विद्यालय की पश्चिम ओर विद्यालय का बाउंड्री किया जा रहा है लेकिन ठेकेदार द्वारा बाउंड्री को आगे से सीधा था लेकिन बीच में बाउंड्री को टेढ़ा कर दिया गया है। विद्यालय के पश्चिम और अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर 1 मार्च 2025 को अंचलाधिकारी कार्यालय में आवेदन दिया गया था। अंचलाधिकारी के आदेश पर अंचल अमीन के द्वारा अतिक्रमण मुक्त को लेकर सीमांकन कराया जा रहा था लेकिन असफल रहा। जिप प्रतिनिधि दिनेश कुमार एवं भवनाथपुर पूर्व विधायक प्रत्याशी देवेंद्र कुमार प्रजापति ने अंचलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि अगर विद्यालय के पश्चिम और बाउंड्री को सीधा तथा अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया तो राजकीय कृत +2 विद्यालय के गेट के सामने हम अपना कुरकुरे एवं बीड़ी सिगरेट का ठेला लगाकर सामग्री बिक्री करेंगे।
26 total views, 26 views today