पाण्डु प्रखंड से नईम अंसारी की रिपोर्ट
पाण्डु, 25 मई 2025: पाण्डु प्रखंड के पंचायत सचिवालय परिसर में आज एक दिवसीय अमीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के युवाओं को जमीन की नापी और सर्वेक्षण से जुड़ी बारीकियों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का संचालन साहेब राव शर्मा ने किया, जिनकी अनुभवी मार्गदर्शन में युवाओं ने व्यावहारिक और तकनीकी ज्ञान अर्जित किया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को रोजगारोन्मुखी कौशल से लैस करना था, ताकि वे भूमि सर्वेक्षण, राजस्व कार्य और नक्शा तैयार करने जैसे कार्यों में दक्षता प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकें। प्रशिक्षण में युवाओं को जमीन की माप विधि, उपकरणों के सही इस्तेमाल और डिजिटल सर्वेक्षण तकनीक की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। मुख्य रूप से उपस्थित युवाओं में गुलाम याहिया, अजीत यादव, आरिफ अंसारी, सुधीर पाल, अमित पांडेय और नजीर अंसारी शामिल रहे। इनके साथ सैकड़ों ग्रामीण भी मौके पर मौजूद रहे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की।
स्थानीय लोगों और विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को न केवल आत्मनिर्भर बनाएंगे, बल्कि उन्हें सरकारी योजनाओं व विकास कार्यों से जोड़ने का माध्यम भी बनेंगे। आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और प्रतिभागियों में भविष्य को लेकर नया आत्मविश्वास देखने को मिला।





