खरवार एकता संघ गढ़वा के तत्वधान में टाऊन हॉल गढ़वा के मैदान में पहली बार स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर सिंह खरवार का शहादत दिवस मनाया गया! मुख्य अतिथि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री माननीय मिथलेश कुमार ठाकुर के द्वारा नीलाम्बर-पीताम्बर के प्रतिमा पर मालार्पण करके श्रद्धांजली अर्पित किया गया! तत्पश्चात मंच संचालन कर रहे जिला संयोजक-राजुरंजन सिंह ने महान क्रान्तिकारियों का विचार रख कर युवाओं में हौसला भरने का कार्य किया!इसके बाद खरवार लोक सेवक संघ के सचिव बसंत सिंह ने नीलाम्बर-पीताम्बर के जीवनी पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया!गढ़वा-रंका पूर्व विधायक माननीय श्री गिरिनाथ सिंह ने विकास का मूलभूत इकाई शिक्षा पर जोर देने की जरुरत बताई!वहीं खरवार एकता संघ गढ़वा के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने नीलाम्बर-पीताम्बर खरवार की प्रतिमा टाऊन हॉल गढ़वा के मैदान में लगवाने के लिए पेयजल मंत्री को माँग पत्र सौपीं माननीय मंत्री जी ने भरोसा दिलाया है!मंत्री जी याद दिलाते हुए बोले टाऊन हॉल का नाम शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर के ही नाम पर रहेगा!कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए खरवार लोक सेवक संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया!इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष-तिलेश्वर सिंह,सचिव-अर्जुन सिंह, महामंत्री-लवकुमार सिंह एवं प्रखंड स्तरीये और पंचायत स्तरीये पदाधिकारीगण तथा सदस्यगण उपस्थित हुए!
405 total views, 2 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…