गढ़वा शहर वासियों के लिए खुशखबरी, 13 करोड़ की लागत से गढ़वा शहर में बनने जा रहा है एक विशाल और भव्य पार्क। यह पार्क गढ़वावासियों के लिए एक अनुपम उपहार होगा। गढ़वा शहर में पार्क की कमी को देखते हुए मंत्रि मिथिलेश ने दिया बड़ी सौगात…
जहाँ लोग सुबह-शाम जाकर रिलैक्स हो सकेंगे,वॉक कर सकेंगे, व्यायाम कर सकेंगे । इस पार्क में एक भव्य एवं विशाल इंट्रेंस प्लाजा होगा। इसी इंट्रेंस प्लाजा में टिकट काउंटर, सिक्योरिटी बूथ एवं शॉपिंग किऑक्स भी होंगे। हेलीपैड का एक रिसेप्शन बिल्डिंग भी होगा। हेलीकॉप्टर के इंतजार में बैठे लोगों के लिए वेटिंग एरिया भी बनाई जाएगी। टॉयलेट ब्लॉक, वाटर बूथ, चिल्ड्रन प्ले एरिया, ओपन जिम आदि का भी निर्माण होगा। लगभग 6 एकड़ की भूमि में बाउंड्री वॉल एवं रिटेनिंग वॉल देते हुए इस पार्क का निर्माण होगा। ड्रेनेज एवं सिंचाई के लिए रेन वाटर हार्वेसिंटग एवं रिचार्ज पिट भी बनाई जाएगी। पार्क के चारों ओर 12 फीट चौड़ा वॉकिंग ट्रैक भी बनेगा। इस पार्क में विभिन्न प्रकार के सुंदर एवं छायादार वृक्षों के साथ-साथ फूलों आदि के पौधे तथा कई लॉन भी होंगे। लोगों के बैठने के लिए जगह-जगह पर बेंच एवं गजीबो बनेंगे। योग एवं मेडिटेशन के लिए भी शेड बनाया जाएगा। इस विशाल एवं भव्य पार्क में एक ओपन एयर थिएटर भी होगा जहाँ नाटक एवं अन्य कार्यक्रम किए जा सकेंगे।
गढ़वा के कल्याणपुर में निर्माणाधीन समाहरणालय के सामने बिरसा मुंडा स्मारक-सह-हेलीपैड पार्क के निर्माण की स्वीकृति प्रदान हो चुकी है। नगर विकास विभाग, झारखंड सरकार के उपक्रम JUIDCO द्वारा इस विशाल एवं भव्य पार्क का निर्माण किया जाएगा।
591 total views, 3 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की एक और अनूठी पहल सामूहिक विवाह 19 फरवरी को,पंजीकरण…