सतेंद्र कुमार केशरी की रिपोर्ट
भंडरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कु रू न निवासी विश्वनाथ अगरिया एवं रघुनाथ अगरिया के मकान में अचानक आग लगने से मकान सहित घर में रखें खाने पीने का सामान सामग्री एवं पैसा एवं वस्त्र लाखों की लागत से बने मकान एवं सामग्री आग की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई अगरिया का मूल पैसा किसानी गिरस्ती से ही अपने बाल बच्चों परिवार का भरण पोषण कर जीवन यापन करता था आग लगने से उनके समेत परिजनों का बुरा हाल हो चुका है अगरिया के सभी परिजन महुआ सुनने जंगल गए थे उनके घर में केवल नन्हे मुन्ने बालक ही थे घर में अचानक आग लगते देखा तो बच्चों ने शोरगुल करने लगा शोरगुल सुनकर अगल बगल के ग्रामीणों ने दौड़ पड़ा तब तक आग काफी रफ्तार से मकान में बढ़ने लगा ग्रामीणों ने भी आगे देख कर भड़क उठे ग्रामीणों के द्वारा अगरिया को जंगल में सूचना दी गई वहां से आगरिया के सभी परिजन अचानक आग लगने की सूचना मिलते ही घर की ओर दौड़ पड़े उनके पहुंचते ही घर के पास दर्जनों ग्रामीण का भीड़ देखा और ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाया जा रहा था फिर भी आग काफी तेजी से बढ़ते जा रहा था ग्रामीणों ने तुरंत डीजल पंप लाकर कुआं में लगाया और पानी का छिड़काव काफी जोर-शोर से ग्रामीणों ने की जिससे आग पर काबू किया गया आग लगने से अगरिया के सभी परिजनों भूखमरी के कार ग र पर पहुंच गए हैं घर में रखे अनाज एवं परिसंपत्ति जलकर खाक हो गए आग लगने से अगरिया के सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है इस घटना को सुनकर जिला परिषद रामजीत सिंह उनके निवास पर पहुंचे और उनके परिजनों को सांत्वना के साथ-साथ उन सभी को मदद करने का विश्वास दिलाया कि आप लोगों को हर संभव पंचायत से लेकर प्रखंड तक एवं जिला से पदाधिकारियों के साथ मिलजुल कर आप लोगों को सहायता करने का कार्य किया जाएगा जिससे आप सबों का भरण पोषण एवं प्रधानमंत्री आवास एवं खाने का अनाज की प्रबंध व्यवस्था कराई जाएगी उन्होंने लोगों को संताना दी मौके पर दर्जनों ग्रामीणों ने आग लगते देखकर उनके परिजनों ने त्राहिमाम त्राहिमाम करने लगे छाती पीट-पीटकर रोने लगे जिससे उनके बीच भुखमरी के कारागार पर पहुंच गए हैं
523 total views, 1 views today
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति तथा सुशासन…
बडगड से मंटू टोप्पो की रिपोर्ट बडगड । मंगलवार को बडगड प्रखंड अंतर्गत बडगड बाजार…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। रांची वाराणसी इकोनामिक कारिडोर के तहत रमना में…
*एसडीओ ने आदिवासी बहुल बगही टोला में चौपाल लगाकर सुनीं जन समस्याएं**कैंप लगाकर समस्याएं दूर…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के मध्य विद्यालय मानदोहर के प्रधानाध्यापक शिक्षक…
ज़ाहिद फैंस क्लब में नौकरी का शानदार मौका: ऑफिस और फील्ड वर्क के लिए करें…