ज़िला ब्यूरो अरमान खान
धुरकी थाना परिसर में रामनवमी जुलूस को लेकर लिया गया समाजवादी निर्णय
रामनवमी पूजा को लेकर थाना में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई। थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए पंचायत प्रतिनिधियों और दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। बिडिओ सत्यम कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने, दूसरे समुदाय के धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखने, निर्धारित रूट पर अखाड़ा जुलूस निकालने, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने और स्थानीय लोगों का सहयोग लेने, हुड़दंगियों पर नजर रखने के साथ-साथ जुलूस में 100 से अधिक लोग शामिल नहीं रहेंगे और जहां जुलूस का मिलान होगा वहां पर हजार से ज्यादा लोगों की उपस्थिति नहीं होगी साथी शाम 6:00 बजे तक जुलूस का कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा सरकार के सभी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए रामनवमी पर्व का समापन करना है और असामाजिक तत्वों पर खास तौर पर ध्यान रखना है जो किसी भी रूप में किसी भी रूप में और किसी प्रकार से माहौल को बिगाड़ने का कोशिश कोई ना कर सके पुलिस बल के साथ साथ पूजा कमेटियों के लोगों को भी ध्यान रखना है आदि चर्चाओं पर विमर्श किया गया। अध्यक्षता कर रहे बिडिओ सत्यम कुमार ने पूजा के दौरान निर्धारित डेसिबल पर ध्वनि विस्तारक यंत्र को बजाने का निर्देश देते हुए कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले गानों और शराब बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। बैठक में आए लोगों से पूजा के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर नजर रखने और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की।वही मौके पर विस सूत्री अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक, सभी पंचायत के मुखिया, जनप्रतिनिधि दामोदर जायसवाल, रामस्वरूप गुप्ता,शैलेश यादव, राजा खान,रईस कौशर,संजय बैठा, गोपाल कृष्ण यादव, योगेंद्र यादव, मोबीन अंसारी, तेजू कोरवा, कोरवा,सुदर्शन प्रसाद गुप्ता,विमला देवी के साथ पंचायत के ग्रामीण लोग मौजूद थे,
474 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…