सतेंद्र कुमार केशरी की रिपोर्ट
भंडरिया प्रखंड के पंचायत करचाली एवं भंडरिया में सोशल ऑडिट का पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सोशल ऑडिट टीम द्वारा एक सप्ताह से गांव में घुम कर मनरेगा से संचालित योजना के भौतिक एवं अखिलेश का सत्यापन किया गया । सत्यापन में बहुत ही योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत पाई गई। उस शिकायत को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में रखा गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में मौजूद जुरी जज एवं जुरी सदस्यों द्वारा मनरेगा कर्मियों पर करीब दस हजार रुपये अर्थदंड लगाया गया है । और अधुरी योजना को एक सप्ताह में पूरी करने का निर्देश दिया गया है। जनसुनवाई में ऑडिट टीम के द्वारा बताया गया कि मनरेगा योजना में कार्य से अधिक राशि की निकासी कर ली गई है । कई अभिलेख अधूरी पाई गई ,योजना स्थान में बोर्ड नहीं लगा है ,अभिलेख में आमसभा पंजी का नहीं है, प्राक्कलन से अधिक राशि की निकासी किया गया है,टीसीबी में बगैर कार्य किए राशि की निकासी कर लिया गया है ,आदि मामला लाई गई थी । उनमें जूरी मोजेक किस्पोट्टा, सदस्य भरत लाल गुप्ता , नईम अंसारी,सुषमा टोप्पो, द्वारा दोषी कर्मीयो पर अर्थदंड लगाया गया । साथ ही अधूरी योजना को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया । सूचना बोर्ड नहीं रहने और अधूरी अभिलेखों को 1 सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है । इस मौके पर पंचायत सेवक परमा राम ,रोजगार सेवकों अनिमा बाखला,दयाशंकर सिंह, विजय राम,नूरुल ऐन,कमरे आलम ,फिदा हुसैन ,वाजद्दीन अंसारी, सुनीत कुमार, मनोज शाखा ,गुप्तेश्वर केरकेट्टा सहित काफी लोग उपस्थित थे ।
फोटो:- जनसुनवाई में उपस्थित लोग।
549 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…