बंशीधर नगर (गढ़वा):- राम नवमी के अवसर पर रविवार को हिंदू सेना, बजरंग दल, श्रीराम सेना, भगवा दल सहित विभिन्न संगठनों के द्वारा रक्सा गांव के लाला बागी स्थित हनुमान मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजन कर अलग-अलग भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 75 से चेचरिया, बस स्टैंड, अहिपुरवा मोड़, हेन्हो मोड़ होते हुए भवनाथपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर तक जाकर वापसी में बस स्टैंड आकर श्रीराम सेना का शोभायात्रा भक्ति जागरण में तथा हिंदू सेना का शोभायात्रा जमा दो उच्च विद्यालय के प्रांगण में पहुंच सभा व प्रतियोगिता में तब्दील हो गई। शोभायात्रा में शामिल योग जय श्री राम, जय हनुमान सहित विभिन्न देवी देवताओं का जयकारा लगाते हुए नाचते-गाते-झूमते चल रहे थे। शोभायात्रा में रथ पर श्री राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान आदि का रूप धरे बच्चे विराजमान थे। शोभायात्रा में पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, विकास स्वदेशी, अमरनाथ पांडेय, संजीत कुमार, हिंदू सेना अध्यक्ष विनीत कुमार शरद, वार्ड पार्षद नीरज कुमार, प्रकाश आनंद मिश्र, राजू मेहता, मनीष कुमार विश्वकर्मा, ओमप्रकाश चौबे उर्फ दिल्लू, अनूप निराला, उदय जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
465 total views, 1 views today