बंशीधर नगर:-30 अप्रैल से शुरू हो रहा है बंशीधर प्रीमीयर लीग, कमिटी ने की अंतिम बैठक
जिला ब्यूरो अरमान खान
बंशीधर नगर : श्री बंशीधर स्पोर्टिंग क्लब की बैठक शुक्रवार को अनिकेत पैलेस में हुई। बैठक में 30 अप्रैल से प्रस्तावित छठा अंतर्राज्यीय बंशीधर प्रीमियर लीग नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को भव्य रूप देने पर विचार विमर्श हुआ एवं रणनीति बनाई गई। बैठक में कमेटी द्वारा टूर्नामेंट के लिए कई नीति निर्धारण किया गया।
बैठक में तय किया गया कि टूर्नामेंट के उदघाटन समारोह में शामिल सभी टीमों को अपने सभी 13 सदस्यीय सदस्यों के साथ यूनिफॉर्म में मार्च पास्ट करना होगा। इसकी जानकारी देते हुए क्लब के प्रवक्ता धर्मेन्द्र चौबे ने बताया कि टूर्नामेंट में अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिस टीम के खिलाड़ी अनुशासन भंग करेंगे, उस टीम के वैसे खिलाड़ी को तत्काल टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि खेल प्रारंभ होने से एक घंटे पूर्व टीम को खेल मैदान में उपस्थित होना होगा। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीम को 20 अप्रैल तक नियम एवं शर्तों के साथ इंट्री करा लेना होगा।
इंट्री के लिए इच्छुक टीम के पदाधिकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष पप्पू पांडेय से उनके इस मोबाईल नंबर 6204077441 पर संपर्क कर सकते हैं।
बैठक में सर्वसम्मति से आज से ही मैदान को दुरुस्त कर सुसज्जित करने की प्रक्रिया आरंभ करने एवं टूर्नामेंट में प्रायोजक की भूमिका निभाने वाले लोगों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में क्लब के संरक्षक डॉ निशिथ नीरव, धीरेंद्र चौबे, अध्यक्ष पप्पू पांडेय, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौबे, महासचिव आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजा पांडेय, सचिव मुकेश कुमार रजक, प्रशांत सहाय, चंचल प्रताप देव, सोशल मीडिया प्रभारी शुभम जायसवाल, गौरव पांडेय,अरमान खान, शिवेंदु चतुर्वेदी, श्रवण तिवारी उर्फ भाटिया, राहुल जायसवाल उर्फ गांगुली, गोलू थापा, नीरज सिंह, आदि उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता धीरेन्द्र चौबे ने की।
1,459 total views, 2 views today
बडगड से मंटू टोप्पो की रिपोर्ट बडगड । मंगलवार को बडगड प्रखंड अंतर्गत बडगड बाजार…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। रांची वाराणसी इकोनामिक कारिडोर के तहत रमना में…
*एसडीओ ने आदिवासी बहुल बगही टोला में चौपाल लगाकर सुनीं जन समस्याएं**कैंप लगाकर समस्याएं दूर…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के मध्य विद्यालय मानदोहर के प्रधानाध्यापक शिक्षक…
ज़ाहिद फैंस क्लब में नौकरी का शानदार मौका: ऑफिस और फील्ड वर्क के लिए करें…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…