पलामू सदर अनुमंडल ब्यूरो चीफ धर्मेन्द्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट
पलामू :- पांडू प्रखंड के कजरू कला रामननवमी मैदान में 14 अप्रैल 2022 दिन गुरुवार को सामूहिक शादी समारोह समिति द्वारा 11 जोड़ों की शादी कराई गई, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वा बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह जेएमएम नेता नितेश सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिवक्ता सह राजद नेता धीरेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह, बसपा नेता राजन मेहता, विनोद चन्द्रवंशी, शनि कुमार उपस्थित थे, शादी समारोह में पांडू , बिश्रामपुर व उंटारी रोड प्रखण्ड से 11 जोड़ों को चयन किया गया था जो इस समारोह में शादी कराया गया, कार्यक्रम का संचालन जीप सदस्य अनिल चन्द्रवंशी व रमेश ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया, यह कार्यक्रम पिछले तीन वर्षों से होते आ रहा है, इस मौके पर मुख्य अतिथि नितेश सिंह ने कहा कि पांडू के सामूहिक शादी समारोह समिति के द्वारा गरीब – असहाय परिवार के बेटी को शादी कराना पुनीत का कार्य है, उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों के प्रति यह समिति एक अलग पहचान बनाया है, उन्होंने कहा कि इस समारोह में मंत्री मिथलेश ठाकुर को उपस्थित होना था लेकिन व्यस्तता के कारण उपस्थित नहीं हो सका, उन्होंने इस समिति को 55 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग किया है, वहीं अधिवक्ता धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि आज के परिवेश में समाज में दहेज एक अभिशाप है, जिसके कारण गरीब के बेटी की शादी ठीक ढंग से नहीं हो पाती है, समिति के लोगों ने दहेज के खिलाफ गरीबों के मदद के लिए इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन करते है, उन्होंने समिति को आर्थिक सहयोग के साथ-साथ सभी कन्याओं को वस्त्र दे कर नए जीवन की शुभकामना दी, वहीं समिति अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने कहा कि इस समिति के माध्यम से कई समाज सेवा का कार्य किया जाएगा, वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों का इसी तरह सहयोग मिलते रहा तो समिति द्वारा और कई सामाजिक कार्यो को किया जाएगा. कार्यक्रम में गायक सुदर्शन निराला व अरविंद दीवाना ने एक से बढ़कर एक गीत को प्रस्तुत किया. इस मौके पर राजद नेता शयामदास सिंह यादव, पाल महासभा के सुमित पाल, बिगन गुप्ता, जवाहर पासवान, आनंद शर्मा, कृष्णा प्रजापती, बिनोद प्रजापति, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेम सागर सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष जनक शर्मा, मनोरंजन गुप्ता, सोनू चन्द्रवंशी, समिति के मनोज राम, राजेश चन्द्रवंशी, अंकित सिंह, सुरेंद्र मेहता, दामोदर यादव, जगनारायण शर्मा सहित प्रखंड क्षेत्र गणमान्य लोग मौजूद थे।
558 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…