डंडई – थाना क्षेत्र के बाबा मगरदह महादेव मंदिर में 4 बच्चों के 56 वर्षीय पिता ने अपनी बेटी के शादी के एक के दिन पूर्व अपनी तीसरी शादी रचाई। जिससे क्षेत्र में दिनभर चर्चा का विषय रहा। जानकारी के अनुसार लवाही कला गांव निवासी शिव प्रसाद बैध ने गांव के ही चूल्हन प्रजापति के नाबालिग पुत्री रीमा कुमारी को करीब 4 वर्ष पूर्व ट्यूशन पढ़ानेेे के दौरान अपने प्रेम के जाल में फंसा लिया था। जब लड़की मैट्रिक की परीक्षा में फेल हो गई तो लड़की के पिता ने वहां ट्यूशन पढ़ने से अपनी लड़की को मना कर दिया। इसके बाद लड़की के पिता ने अपने गांव समाज के लोगों को इसकी जानकारी दी और थाना पहुंचकर कार्रवाई करने की मांग की। प्राप्त आवेदन के आलोक में थाना प्रभारी सुनील पटेल ने रात्रि के समय उसके घर पहुंच चूल्हान को खोजबीन करने लगे।
समाज के लोगों को जानकारी होते ही थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को पूर्व की घटनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके बाद थाना प्रभारी ने शिवप्रसाद को बुलाया और लड़की के संबंध में पूछताछ की। इस दौरान वैध ने कबूल किया कि लड़की को हम ही रखे हुए हैं इसके बाद लड़की को लाने को कहा गया। और लड़की को लेने के लिए परिजनों के साथ छत्तीसगढ़ भेजा गया और लड़की लाया गया इसके बाद पूछताछ में पता चला कि लड़की का एक बच्चा भी है और वह बालिक हो चुकी है। इसके बाद मड़वा में दोनों का शादी कराने का निर्णय लिया गया, वहीं ग्रामीणों ने लड़की से हुए अत्याचार को लेकर न्याय की मांग करने लगे तत्पश्चात समाज और प्रशासन ने दोनो को लवाही कला गांव स्थित एक उक्त मंदिर में शादी कराई।शादी की सारी रस्में हिंदू रीति रिवाज के साथ पूरी की गई। घर से बरात गाजे-बाजे के साथ निकली जिसमें गांव के सैकड़ों लोगों और दोनों तरफ के समाज के काफी संख्या में लोग मौजूद रहे और शादी संपन्न कराई गई। इस दौरान खबर संकलन करने गए उक्त मंदिर परिसर में स्थानीय पत्रकारों को तलाशी ली गई जिसको देख ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया।
2,041 total views, 1 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…