कांडी प्रखंड से दयानंद यादव की रिपोर्ट
हरिहरपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत पंचायत लोहरगाड़ा के ग्राम हुरका मे 22 अप्रैल दिन शुक्रवार शाम लगभग 8:00 बजे कमलेश शुक्ला घर लड़की का बरात कांडी प्रखंड के गाडाकसनप आया हुआ था।
कमलेश शुक्ला के द्वार पर द्वार पूजा समय बारातियों द्वारा डीजे बाजे पर धूमधाम से डांस चल रहा था उसी समय बारातियों द्वारा बम छोड़ा गया जिससे बम छोड़ने से बगल में रखें पुआल में आग लग गया तथा धीरे धीरे पूरा आग फैल गया जिससे टेंट के सामान सहित श्री राम ठाकुर, केश्वर रजवार, महेंद्र रजवार नरेश रजवार सहित अन्य का खलिहान में रखे अरहर तथा पुआल जलकर राख हो गया।
आग लगने से पूरा बारातियों सहित ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गया तथा ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया तब तक लाखों की संपत्ति जलकर राख हो चुका था। समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर न कोई पदाधिकारी, न थाना प्रभारी और न ही कोई जनप्रतिनिधि पहुंचे है।
1,078 total views, 1 views today