श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):- मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत एवं एक महिला सहित 10 लोग घायल हो गए। पहली घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर थाना क्षेत्र के हलिवंता कला गांव में घटी। इसमें बारातियों से भरी टेंपो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें टेंपो पर सवार 7 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सभी घायल खरौंधी थाना क्षेत्र के करिवाडीह गांव से तिलक चढ़ाकर वापस अपने घर जमुआ जा रहे थे। रास्ते में टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घायलों में मनदीप राम, अमरेश कुमार, रंजीत कुमार, टुन्नू राम, पल्लू राम, रविकांत राम सभी जमुआ व सत्येंद्र कुमार बंबा का नाम शामिल है। तत्काल घायलों को उसी टेंपो से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के बाद चिकित्सक ने घायलों को घर जाने को छुट्टी दे दी। दूसरी घटना श्री बंशीधर नगर-भवनाथपुर मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के नेपाल खो में घटी। इसमें दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में एक चालक की मौत हो गई। जबकि दूसरा चालक घायल हो गया। तत्काल दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया। इस संबंध में मृतक संजय पासवान पिता स्व नरेश पासवान ग्राम बूटबेड़वा थाना विंढमगंज, जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश अपने घर से बाइक से मोबाइल लेने भवनाथपुर जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रहे विशुनपुरा थाना क्षेत्र के हुरही गांव निवासी आशीष यादव के बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई। घायल आशीष के पैकेट से 33,3000 रुपये व मृतक संजय के पैकेट से 1,500 रुपये पुलिस ने बरामद किया है। घायल आशीष केतार थाना क्षेत्र के कुपा गांव स्थित अपने ससुराल से घर हुरही जा रहा था।
497 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…