बंशीधर नगर (गढ़वा):- अनुमंडल मुख्यालय सहित मुस्लिम बाहुल्य ग्रामीण इलाकों में मंगलवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों का त्यौहार ईद-उल-फितर शांतिपूर्ण सौहार्द भरे वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ईदगाह व मस्जिदों में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा कर गांव, घर, राज्य व देश में अमन चैन की दुआ मांगा। गोसांईंबाग ईदगाह के बाहर तक मुस्लिम धर्मावलंबियों ने कतारबद्ध होकर ईद की नमाज अदा किया। ईद की नमाज अदा करने के लिए ईदगाह से बाहर भी लोग थे। ईद का नमाज मौलाना कादिर साहब के द्वारा अदा कराया गया। बरडीहा मस्जिद में, कुशडंड, नरही, कधवन, कोईंदी, सोनबरसा आदि गांव में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद की नमाज अदा किया। रमजान माह के बाद ईद-उल-फितर के दिन मुस्लिम समुदाय के द्वारा ईदगाह व मस्जिद में विशेष नमाज अदा की गई। ईदगाह के बाहर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। वहीं आगंतुकों को बैठने के लिए टेंट, कुर्सी आदि लगा हुआ था।
टेंट में पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, प्रखंड बीस सूत्री शैलेश चौबे, झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय, अनूप कुमार निराला, सुधीर प्रसाद सहित कई लोग बैठे हुए थे। नमाज अदा कर ईदगाह से बाहर आने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद दिया। ईदगाह के बाहर मैदान में चाट, पकौड़ी, फुलकी, शरबत, आइसक्रीम आदि की दुकान लगी हुई थी। जहां बच्चे चाट, पकौड़ी, आइसक्रीम आदि का लुफ्त उठा रहे थे। ईदगाह के मैदान में नमाजियों के लिए पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज स्थानीय इकाई की ओर से शरबत, पानी, बिस्किट, मुरब्बा आदि की व्यवस्था किया गया था। स्टॉल पर स्वयं अध्यक्ष शंभूनाथ सौदागर, अनूप निराला, विनोद कांस्यकार, हृदयानंद प्रसाद कमलापुरी, उमेश कुमार, दिल्लू चौबे सहित कई लोग थे
290 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…