कांडी प्रखंड से दयानंद यादव की रिपोर्ट
कांडी(गढ़वा) प्रखण्ड मुख्यालय स्थित मुख्य मार्ग पर अवस्थित कब्रिस्तान के सामने अंग्रेजी शराब दुकान धड़ल्ले से चल रहा है। नतीजा यह कि उक्त शराब दुकान पर शराबियों का जमावड़ा जमी रहती है। कब्रिस्तान व शराब दुकान के इर्द गिर्द 8 से 10 ठेला लगाकर मांस मछली की बिक्री व शराबियों को शराब पिलाई जाती है। वहां प्रतिदिन शराब की बोतलें, शराब की पॉलीथिन, मांस मछली खा कर फेंके गए हड्डी व कांटा, प्लास्टिक के गिलास सहित अन्य सामान पवित्र कब्रिस्तान के अंदर व इसके इर्द-गिर्द फेंक दिया जाता है। साथ ही कब्रिस्तान के चहारदीवारी पर पेशाब भी शराबियों द्वारा कर दिया जाता है। इस स्थिति में हमेशा विवाद होने की शत-प्रतिशत संभावना बनी रहती है। कभी भी विवाद उत्पन्न हो सकती है। जबकि मुस्लिम समुदाय के पूर्वजों की कब्रिस्तान पर फतेहा व नमाज की जाती है। उक्त सभी बातों की जानकारी ग्रामीणों ने दी। ग्रामीणों ने बताया कि शराब दुकान के आसपास के घर के लोग शराबियों के उत्पात व अपशब्द भाषा की शोर व चिल्हाट से परेशान रहते हैं। यदि अविलम्ब शराब दुकान को दूसरे स्थान पर स्थानांतरण नहीं किया गया तो सांप्रदायिक हिंसा होने की पूर्ण संभावना है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व प्रदेश के पेयजल व स्वच्छता मंत्री के कांडी आगमन पर ज्ञापन सौंपकर कांडी मुख्य मार्ग स्थित अंग्रेजी शराब दुकान हटाकर दूसरे जगह स्थानांतरण करने की मांग की गई थी, लेकिन अब तक भी कोई ठोस पहल नहीं की गई। पूर्व में दिए गए ज्ञापन की खबर भी प्रकाशित की गई थी, किन्तु कोई असर नहीं दिखा। ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन लिख कर उक्त शराब दुकान को अन्य जगह स्थान्तरण कराने की मांग की है। मांग करने वालों में मोहम्मद जदूर अंसारी, रविन्द्र शर्मा, गुलबहार हवारी, संजय बारी, समसुद्दीन, गुलाम गौरा, मोहम्मद शफीक, निजामुद्दीन अंसारी, मोहम्मद रिज्वाल खान सहित 6 दर्जन से अधिक लोगों का नाम शामिल है।
713 total views, 2 views today
Report By । Chandesh kumar patel खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया…
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश…
कैंसर से डरे नहीं जानकारी और बचाव ही इलाज है : डॉक्टर पातंजली गढ़वा :…
गढ़वा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांचगढ़वा के दीपुआं मुहल्ले में…
रिपोर्ट - चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड) खरौंधी : वसंत पंचमी के दूसरे दिन…