हटिया स्टेशन पर फर्जी सब-इंस्पेक्टर पकड़ाया
राजधानी राँची के हटिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की वर्दी में एक नकली सब इंस्पेक्टर पकड़ में आया। प्लेटफॉर्म पर घूमने के दौरान आरपीएफ ने उसे पकड़ा है। व्यक्ति की पहचान मनोज प्रसाद के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति हमेशा ही रेलवे सुविधाओं का फ्री में लाभ उठाने के लिए आरपीएफ सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहन कर घूमा करता था। रेलवे में एसी, स्लीपर के साथ-साथ सामान्य कोच में बेरोकटोक यह व्यक्ति सफर करता था और रेलवे की सुविधाओं का लाभ ले रहा था। कड़ी पूछताछ के दौरान नकली आरपीएफ सब इंस्पेक्टर ने कहा कि वह मूल रूप से भोजपुर के सकाड़ी गांव का रहने वाला हैं। वह पटना हटिया एक्सप्रेस से यात्रा कर हटिया पहुंचा था और फिर राउरकेला जाने की तैयारी में था। पूछताछ के दौरान उसने रेल सुविधाओं का फायदा उठाने की बात स्वीकार की है।
पूछताछ के दौरान पता चला कि ट्रेन संख्या 18623 पटना हटिया एक्सप्रेस से सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहने हुए यह व्यक्ति हटिया पंहुचा था और रेलवे स्टेशन पर घूम रहा था। वर्दी को गौर से देखने पर पता चला कि उसकी नेम प्लेट पर उसका नाम और पुलिस का एसआई भी लिखा हुआ था। संदेह होने पर उसे हिरासत में लिया गया और पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मनोज प्रसाद बताया है। रेल पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
260 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…