प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की गला रेतकर हत्या, फिर शव को दफनाया, मिली प्यार करने की खौफनाक सजा, ओ भी ऐसा की गवानी पड़ी जान.
झारखंड के खूंटी जिले से दिल को दहला देने वाली ख़बर प्रकाश में आया है। प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को अपनी जान गवांनी पड़ी, पहले से घात लगाए बैठे प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की हत्या की फिर शव को दफनाया।
आइए जानते हैं पुरा मामला..
खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की गला रेतकर हत्या कर दी गई।बताया जाता है कि प्रेमिका के परिजनों पर प्रेमी के परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया है।इधर सूचना मिलने पर पहंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी गई है।
दरअसल बीती रात प्रेमी सुरेश मुंडा लेंबा गांव अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। सुरेश के साथ उसका दोस्त शिवनंदन मुंडा भी आया था। सुरेश ने अपने दोस्त शिवनंदन मुंडा को रास्ते में ही छोड़ा और प्रेमिका से मिलने चला गया।
इस बात की जानकारी प्रेमिका के घर वालों को हो गयी। सुरेश जैसै ही लेंबा गांव पहुंचा तो प्रेमिका के परिजनों ने उसे घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई की। पिटाई से सुरेश की मृत्यु हो गई। जिसके बाद प्रेमिका के पिता और चाचा ने मिलकर शव को छुपाने की नियत से गांव से एक किलोमीटर दूर जंगल में शव को दफना दिया।
इससे पहले मृतक सुरेश मुंडा ने अपने दोस्त शिवनंदन मुंडा को फोन कर पकड़े जाने की जानकारी दी थी। उसने कहा था कि उसे घेर लिया गया है, जल्दी उसके परिजनों को बुला दो। शिवनंदन ने इसके तुरंत बाद सुरेश के परिजनों को सूचना दी। रात में परिजन लेंबा गांव पहुंचे और छानबीन कर प्रेमिका के घर तक पहुंचे। सुरेश के नहीं मिलने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सुबह थानेदार पंकज कुमार अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे और पड़ताल करते हुए खून के निशान से घटनास्थल तक पहुंचे। फिर पुलिस ने प्रेमिका के पिता और चाचा से पूछताछ शुरू की तो इनलोगों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर शव और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है।
799 total views, 1 views today