शांतिपूर्ण माहौल से सरस्वती पूजा मनाने को लेकर थाना परिसर में किया गया शांति समिति की बैठक
धुरकी से बिनोद पटेल की रिपोर्ट
शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजनोत्सव संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई बीडीओ रौशन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के ग्रामीण के अलावा पंचायत प्रतिनिधि व आम प्रबुद्ध लोग शामिल हुए।
बीडीओ ने कहा की पूर्व की तरह ही इस बार भी सरस्वती पूजा शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण क्षेत्र में मनाएं। इसके लिए सभी पूजा कमेटी को ध्यान देना अनिवार्य है। पूजा स्थल पर डीजे पर प्रतिबंध है। उन्होंने पूजा कमेटियों से हुड़दंगियों पर नजर रखने एवं तुरंत सूचना थाना को देने की बात कही। वही थाना प्रभारी सदानन्द कुमार ने बताया कि सरकार के गाईड लाइन को लेकर जारी दिशा निर्देश का पालन करते हुए आयोजकों द्वारा पूजा की जाएगी। जहां सभी लोग मास्क पहनकर भाग लेंगे। पूजा स्थल पर डीजे का प्रयोग नहीं करना है। और ससमय मूर्ती विसर्जन कर ले।
बिना किसी तामझाम का अगले दिन प्रतिमा विसर्जन करने की बात कही गई। साथ ही कहा कि प्रत्येक पूजा पंडालों पर प्रशासन के नजर रहेंगी। मौके पर बिस सुत्री ई ओबैदुल्लाह हल अंसारी ,कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोबिन अंसारी,देवचंद यादव,अरविन्द यादव,एजाज अंसारी,सहादत अंसारी,शैलेश यादव,बेलाल अंसारी, सहित अन्य मुख्य रूप से मौजूद थे।
466 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…